Top 10 Cars: अप्रैल में ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आईं ये कारें, पंच या वैगनआर नहीं इस मॉडल ने मारी बाजी

Top 10 Cars In April 2025 Sales List
X
Top 10 Cars In April 2025 Sales List
भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 में जिन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया उसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में हर बार की तरह मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला।

Top 10 Cars In April 2025 Sales List: भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 में जिन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया उसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में हर बार की तरह मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति के 7 मॉडल शामिल रहे। हालांकि, इस लिस्ट को टॉप करने काम हुंडई क्रेटा ने किया है। ये लगातार दूसरा महीना है जब क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस लिस्ट में चौंकाने वाली बात ये है कि टाटा पंच जो कभी लिस्ट को टॉप करती थी, तो कभी दूसरी या तीसरी पोजीशन पर रहती थी, वो इस बार टॉप-10 की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई। चलिए सबसे पहले आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।

टॉप-10 कारों की लिस्ट अप्रैल 2025
रैंक मॉडल अप्रैल 2025
1 हुंडई क्रेटा 17,016
2 मारुति डिजायर 16,996
3 मारुति ब्रेजा 16,971
4 मारुति अर्टिगा 15,780
5 महिंद्रा स्कॉर्पियो 15,534
6 टाटा नेक्सन 15,457
7 मारुति स्विफ्ट 14,592
8 मारुति फ्रोंक्स 14,345
9 मारुति वैगनआर 13,413
10 मारुति बलेनो 13,180

अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट पर नजर डालें तो हुंडई क्रेटा की 17,016 यूनिट, मारुति डिजायर की 16,996 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 16,971 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 15,780 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,534 यूनिट, टाटा नेक्सन की 15,457 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 14,592 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 14,345 यूनिट, मारुति वैगनआर की 13,413 यूनिट और मारुति बलेनो की 13,180 यूनिट बिकीं। इस बार कोई भी कार 20 हजार यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें... कंपनी की ये 'छोटी फॉर्च्यूनर' अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कितनी खास होगी?

हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं। क्रेटा की E वैरिएंट देखने में दूसरे वैरिएंट की तरह ही नजर आता है। इसकी ग्रिल पूरी भरी नजर आती है, जिसके बीच में हुंडई का लोगो लगाया गया है। इसमें उल्टे L-शेप्ड के LED DRLs दिए हैं। हालांकि, ये हाई-स्पेक मॉडल की तरह जुड़े नहीं हैं। हेडलाइट्स में लो बीम के लिए अंदर हैलोजन बल्ब के साथ एक प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए इसके नीचे एक रिफ्लेक्टर सेटअप मिलता है।

>> इंटीरियर की बात करें तो अन्य ट्रिम्स की तरह ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। स्टीयरिंग व्हील भी वही है, लेकिन इसमें ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलता। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑफर पर कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है। फ्रंट और रियर में USB पोर्ट के साथ मैनुअल AC दिया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है, लेकिन इसे i20, एक्सटर से शेयर किया गया है। इसमें टॉप-स्पेक मॉडल से समान यूनिट नहीं है। हुंडई ने मैन्युअल रूप से डिमेबल IRVMs और मैनुअल एडजेस्टेबल ORVMs, सभी पावर विंडो, फ्लिप कुंजी के साथ सेंट्रल और रिमोट लॉकिंग दी है।

ये भी पढ़ें... पहली बार कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर, 9 मई को पेश और 22 की कीमतों का खुलासा

>> SUV के अंदर फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर AC वेंट, फैब्रिक सीट शामिल हैं। नई हुंडई क्रेटा E बेस मॉडल को दो इंजन ऑप्शन NA पेट्रोल डीजल के साथ खरीद सकते हैं। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, होंडा एलिवेट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story