MG Windsor: 135 डिग्री तक झुक जाएंगी इस का की सीट, पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को मिलेगा पूरा आराम

MG Windsor EV
X
MG Windsor EV
एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर (MG Windsor) लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार को देश के बाहर अलग नाम से बेचा जाता है।

MG Windsor Get Reclining Rear Seats: एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर (MG Windsor) लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार को देश के बाहर अलग नाम से बेचा जाता है। जैसे, इंडोनेशिया और कुछ अन्य बाजारों में इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है। भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार में कुछ चेंजेस किए जाएंगे। अब लॉन्च से पहले इस कार के फीचर्स की डिटेल भी सामने आने लगी है। नई जानकारी के मुताबिक इसमें बैक सीट को रिक्लाइन किया जा सकेगा। ये वही इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को देगी।

135 डिग्री तक झुक जाएगी सीट
विंडसर EV के रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को दिखाया है। MG मोटर इंडिया का कहना है कि पीछे की सीटें 135 डिग्री तक रिक्लाइन की जा सकेगी। टीजर में बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है, जो 5-पैसेंजर व्हीकल के लिए काफी बेहतर नजर आ रहा है। कार में रियर AC वेंट, सभी के लिए डेडिकेटेड 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े हनीकॉम्ब पैटर्न सिलाई के साथ फॉक्स लेदर सीट शामिल हैं।

सिंगल चार्ज पर 460km की रेंज
विदेशी बाजार में इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में बेचा जाता है। इसमें पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है। 37.9kWh की रेंज 360km और 50.6kWh की रेंज 460km तक है। ये मॉडल एक परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनाइज मोटर द्वारा ऑपरेट होते हैं, जो 134hp का पावर प्रोडक्शन करता है। MG मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि विंडसर में बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेंट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे।

20 लाख से कम होगी कीमत
सूत्रों के मुताबिक, विंडसर को 16 सितंबर के करीब लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सितंबर से ही इसकी ब्रिकी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए से कम होगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, टाटा नेक्सन EV, MG ZS EV और टाटा के कर्व EV, महिंद्रा XUV400 EV जैसे मॉडल से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story