Hyundai Creta EV: जनवरी के ऑटो एक्सपो में आ रही ये इलेक्ट्रिक SUV; टाटा और MG से होगा मुकाबला

Hyundai Creta EV
X
Hyundai Creta EV
हुंडई अपनी क्रेटा EV को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश करने वाली है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है।

Hyundai Creta EV 2025 Bharat Mobility Show: हुंडई अपनी क्रेटा EV को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश करने वाली है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च होने को तैयार है। भारतीय बाजार में कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 के बाद ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। माना ये भी जा रहा है कि ये कोना इलेक्ट्रिक को रिप्लेस करेगी। बीते दिनों कंपनी ने कहा था कि वह अपनी EV लाइनअप को बढ़ाने वाली है। क्रेटा EV का मुकाबला टाटा, MG के मॉडल से होगा।

हुंडई क्रेटा EV का डिजाइन
क्रेटा EV इसके ICE फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। इसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट, समान रियर बम्पर और शार्क-फिन एंटीना मिलेगा। क्रेटा EV में टेलपाइप को हटाए जाने के अलावा पीछे की तरफ क्रेटा EV बैजिंग और क्लोज्ड ग्रिल के साथ एयरोडायनामिक नए अलॉय व्हील्स शामिल किए जाएंगे। वहीं, हैडलैंप और DRL का डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसे K2 आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी अपनी स्कूटर पर देगी 8 साल और 80000 KM की वारंटी, ओला की बढ़ी मुश्किलें!

हुंडई क्रेटा EV का इंटीरियर
इसमें क्वालिटी कंटेंट और कई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ एक एडवांस्ड इंटीरियर मिलेगा। केबिन को प्रीमियम लेदरेट से सजाया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ , इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और सेकेंड रो में 2-स्टेज रिक्लाइनिंग की सुविधा मिलेगी इसके अलावा, नए गियर सिलेक्टर, सेंटर कंसोल में नया लेआउट, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलने की उम्मीद है।

हुंडई क्रेटा EV के फीचर्स
इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें ज्यादातर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स क्रेटा EV से ही लिए जाने की संभावना है। जैसे, इसमें सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और ब्लाइंड स्पॉट के लिए 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट रो में वायरलेस फोन चार्जर और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, सेकेंड रो में USB चार्जिंग मिलेगी।

ये भी पढ़ें... इस कार बेस वैरिएंट हमेशा के लिए बंद, अब खरीदने के लिए इतने रुपए करने होंगे खर्च

हुंडई क्रेटा EV की रेंज
माना जा रहा है कि इसे बैटरी ऑप्शन के आधार पर 2 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। ये हाल ही में लॉन्च की गई टाटा कर्व EV से मुकाबला कर सकती है। जिसमें 45kWh और 55kWh बैटरी पैक मिलते हैं। बड़े बैटरी पैक के साथ क्रेटा EV की रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला, मारुति ई-विटारा से भी होगा, जो भारत मोबिलिटी एक्सपो में आने वाली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story