Hyundai Cars Costlier: 20 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कंपीन की कारें, पोर्टफोलियो में 3% का इजाफा करेगी

Hyundai Cars To Get Costlier From April: हुंडई इंडिया की कारों को 20 अप्रैल से खरीदना महंगा हो जाएगा। नई कीमतों का असर कंपनी के पॉपुलर मॉडल जैसे क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर और हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि कंपनी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करने वाली है। इससे पहले मारुति भी इस बात का एलान कर चुकी है कि 8 अप्रैल से उसकी कारों को खरीदना 62,000 रुपए तक महंगा हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि कारों की कीमतों में इजाफे की वजह स्टील, एल्युमीनियम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे आवश्यक कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोतरी है। साथ ही, व्यापक मुद्रास्फीति दबाव, उच्च ऊर्जा बिल और ऑटोमोटिव उद्योग को प्रभावित करने वाले लॉजिस्टिक्स खर्चों में वृद्धि है।
ये भी पढ़ें... कंपनी इस मोटरसाइकिल का XMR 250 मॉडल ला रहा, EICMA 2024 में किया था पेश
हुंडई ने FY25 में टाटा, महिंद्रा को पीछे छोड़ा
फाइनेंशियल ईयर 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने देश के पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर के बीच अपना दूसरा स्थान बनाए रखा। जिसने अपने कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ते हुए मजबूत बिक्री आंकड़े प्रदर्शित किए। कंपनी ने भारत में कुल 598,666 यूनिट बेचीं, जो टाटा मोटर्स की 553,585 यूनिट और महिंद्रा एंड महिंद्रा की 551,487 यूनिट की बिक्री से अधिक है। यह ठोस प्रदर्शन हुंडई की मजबूत बाजार उपस्थिति और भारतीय उपभोक्ताओं के बीच इसके वाहनों की महत्वपूर्ण मांग को दिखाता है।
ये भी पढ़ें... एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिख गई ये कार, सिंगल चार्ज पर 473Km होगी रेंज
क्रेटा मार्च की नंबर-1 कार रही
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की यह कार मार्च 2025 की भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। हुंडई क्रेटा ने मार्च महीने में 18059 यूनिट सेल की हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के दौरान क्रेटा की कुल बिक्री 52,898 यूनिट्स रही, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बात करें तो क्रेटा ने कुल 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।
(मंजू कुमारी)
