Kia Carens EV: एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिख गई ये कार, सिंगल चार्ज पर 473Km होगी रेंज

Kia Carens EV
X
Kia Carens EV
किआ इंडिया के लिए कैरेंस 7-सीटर MPV सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कई मौके पर ये कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है।

Kia Carens EV Continues Testing ADAS Suite Confirmed: किआ इंडिया के लिए कैरेंस 7-सीटर MPV सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कई मौके पर ये कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। ऐसे में अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुकी है। दरअसल, कैरेंस EV की टेस्टिंग लगातार चल रही है। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है। इस बार इसकी नई फोटो सामने आई है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, रेना ट्राइबर और टोयोटा इनोवा से होता है।

हर महीने 5,290 यूनिट बिक रहीं
किआ कैरेंस कंपनी के लिए सेल्स में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सेल्स के आंकड़ो पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में इसकी 6,217 यूनिट, अक्टूबर 2024 में इसकी 6,384 यूनिट, नवंबर 2024 में इसकी 5,672 यूनिट, दिसंबर 2024 में इसकी 2,626 यूनिट, जनवरी 2025 में इसकी 5,522 यूनिट और फरवरी 2025 में इसकी 5,318 यूनिट बिकीं। यानी इसकी इन 6 महीने में टोटल 31,739 यूनिट बिकीं। इसकी मंथली औसत सेल्स 5,290 यूनिट की रही।

ये भी पढ़ें... इस महीने अमेज, सिटी और एलिवेट खरीदने पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल

EV मॉडल में ADAS सेफ्टी मिलेगी
कैरेंस EV स्पाई तस्वीरों में देखा जा सकता है, नई कैरेंस EV को ईवी चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया। हालांकि, परीक्षण मॉडल काफी हद तक छिपा हुआ और आंशिक रूप से ढका हुआ दिखा। इसमें फेसिया पर एक चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स का नया सेट और फेसिया के निचले हिस्से पर एक ADAS सेंसर दिखाई देता है। इससे ये साफ हो गया है कि इसमें ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल भी पेश करेगी। जिसे नया नाम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... पंच, क्रेटा, स्विफ्ट या स्कॉर्पियो नहीं, बल्कि पूरा देश इस ₹5.65 लाख की कार का हुआ दीवाना

सिंगल चार्ज पर 473Km होगी रेंज
किआ कैरेंस
EV में बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन, काफी हद तक नया पिछला हिस्सा, परिचित साइड प्रोफाइल, रिवाइज्ड सेंटर कंसोल, नई अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर के रूप में नए अपडेट मिलने की उम्मीद है। अभी कंपनी ने कैरेंस EV के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस पर चुप्पी साध रखी है। उम्मीद है कि मॉडल में हाल ही में लॉन्च की गई क्रेटा EV से पावरट्रेन लिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि इस मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर को बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है, जो फुल चार्ज पर 473Km तक की दूरी तय कर सकता है>

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story