Honda April Discount: इस महीने अमेज, सिटी और एलिवेट खरीदने पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Honda City
X
Honda City
होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 सेडान और एक SUV शामिल हैं।

Honda City, Amaze and Elevate get up to Rs 77,200 discount in April: होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 सेडान और एक SUV शामिल हैं। इसमें सिटी और अमेज सेडान है। जबकि एलिवेट SUV है। ऐसे में आप इनमें से कोई भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इन पर इस महीने मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता होना चाहिए। ध्यान रहे कि कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म से बताया है। ऐसे में आपके डीलर से इसके बारे में जरूर जान लें।

होंडा सिटी पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट
की लग्जरी सेडान सिटी पर अप्रैल 2025 में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर आपको 65,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी होंडा सिटी e:HEV पर 65,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इस महीने कोई दूसरे बेनिफिट नहीं मिलेंगे। सिटी के अन्य सभी वैरिएंट SV, V, VX और ZX पर कुल 63,300 रुपए तक का बेनिफिट मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.28 लाख रुपए से 16.55 लाख रुपए तक हैं।

ये भी पढ़ें... पंच, क्रेटा, स्विफ्ट या स्कॉर्पियो नहीं, बल्कि पूरा देश इस ₹5.65 लाख की कार का हुआ दीवाना

अमेज पर 77,200 रुपए तक डिस्काउंट
होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज पर 77,200 रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी सेकंड-जेनरेशन अमेज पर भारी छूट दी है। हालांकि, यह केवल S वैरिएंट के लिए है। अमेज S पेट्रोल मॉडल पर लगभग 57,200 रुपए की छूट मिल रही है। जबकि S CNG वर्जन पर इस महीने 77,200 रुपए तक का बेनिफिट मिल रहा है। कंपनी ने एंट्री-लेवल अमेज E वैरिएंट को अपने वेबसाइट से हटा लिया है। इस पर कंपनी मार्च में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही थी। इसकी 7.62 लाख से 9.86 लाख रुपए के बीच हैं।

ये भी पढ़ें... ओला, TVS, एथर, हीरो को पछाड़ ये कंपनी बनी नंबर-1; बेच डाले 34863 स्कूटर

एलिवेट पर 76,100 रुपए का डिसकाउंट
होंडा अप्रैल में एलिवेट SUV पर 76,100 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसके टॉप-स्पेक एलिवेट ZX CVT सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि एंट्री-लेवल SV और मिड-स्पेक V और VX वैरिएंट पर 56,100 रुपए तक की छूट मिल रही है। एलिवेट एपेक्स एडिशन जिस पर 35,000 रुपए प्रीमियम पर एक्सेसरीज शामिल हैं, उस पर भी 56,100 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.91 लाख से 16.73 लाख रुपए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा कर्व जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story