Electric Scooter: होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को होगा लॉन्च, CUV e: जैसी मोटर और फीचर्स मिलेंगे?

Hondas Electric Scooter
X
Honda's Electric Scooter
Electric Scooter: होंडा इंडिया ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है और इसमें नए प्रोडक्ट की कई महत्वपूर्ण मैकेनिकल डिटेल सामने आई हैं।

Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी के बढ़ रहा है और इस बहती गंगा में हाथ धोने के लिए होंडा इंडिया भी तैयारी कर चुकी है। कंपनी 27 नवंबर को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Electric Scooter) लॉन्च करने जा रही है। होंडा ने कुछ दिन पहले ही इसका एक टीज़र जारी किया, जिसमें स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं।

CUV e: जैसी मोटर का इस्तेमाल
होंडा का यह स्कूटर CUV e: के जैसी मोटर का उपयोग करेगा, जो हाल ही में EICMA 2024 में पेश किया गया था। मोटर के ऊपर सस्पेंशन माउंट दिख रहा है, जिससे यह संभावना है कि इसमें मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा। पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की हल्की-फुल्की बनावट भी दिखाई दे रही है, जो इसे CUV e: के फीचर्स से जोड़ता है।

Honda E-Scooter डिज़ाइन और फीचर
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरी डिज़ाइन और अन्य फीचर्स अभी तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन लॉन्च से पहले और अधिक टीजर जारी होने की उम्मीद है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में होंडा के लिए एक अहम प्रोडक्ट साबित हो सकता है और ग्राहकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story