Logo
New Hero Bike: हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम और मिड-साइज़ सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी सुधारने का लक्ष्य रखा है। कंपनी नई बाइक इसी उद्देश्य के चलते तैयार कर रही है।

New Hero Bike: हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और मिड-साइज़ सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बेहतर करने के लिए दो नई बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके तहत हीरो एक्सट्रीम 125आर और मैवरिक 440 के सीरीज के बाद वित्तीय वर्ष के सेकंड हॉफ में एक्सपेक्टेड हॉटली एंटिसिपेटेड एक्सूम 125आर और एक्सूम 160 मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च करेगी। हालांकि, नए मॉडलों की कीमतों पर विचार किया जा रहा है।

हीरो ने पिछले साल इस सेगमेंट पर रखा था फोकस 
बता दें कि हीरो ने हार्ले-डेविडसन एक्स 440 का निर्माण किया है। कंपनी एक्स्ट्रीम का प्रोडक्शन भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प 100-110 सीसी वाले सेगमेंट में व्हीकल डेवलप करती रही है और प्रीमियम मार्केट में अपनी लिमिटेड पेशकशों के चलते संघर्ष कर रही है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल 125 सीसी और प्रीमियम सेगमेंट की ओर ध्यान केंद्रित किया है।

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में क्या है हीरो का प्लान?
ऑटोमेकर ने FY24 में सबसे ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, प्रीमियम और 125cc सेगमेंट में Xtreme 125R, Xtreme 200S 4V, Xtreme 160R 4V, हार्ले-डेविडसन X440, Karizma XMR और Mavrick 440 शामिल हैं। कंपनी वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में ज़ूम के 125 सीसी और 160 सीसी वेरिएंट के साथ ज़ूम 110 के लेटेस्ट मॉडल से स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी।

कंपनी के सीईओ बोले- हम लगातार वॉल्यूम बढ़ाएंगे
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता का मानना है कि नए लॉन्च और नए फॉर्मेट स्टोर्स - प्रीमिया और हीरो 2.0 - के विस्तार से भविष्य में प्रीमियम और 125 सीसी सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी। कंपनी अगले कुछ महीनों में 440cc प्लेटफॉर्म और Karizma की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 10,000 यूनिट प्रति माह तक बढ़ा रही है। जून-जुलाई तक एक्सट्रीम की क्षमता भी 1,000 प्रतिदिन हो जाएगी।

गुप्ता ने कहा, "कुछ और (उत्पाद) आएंगे। हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2025 के अंत तक आईसीई दोपहिया वाहन में को कवर कर लेगा। आगे बढ़ते हुए हम लगातार वॉल्यूम बढ़ाएंगे, जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज होगा और आक्रामक रूप से हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी होगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487