2025 Honda Hornet: 4.2-इंच का डिस्प्ले, USB-C चार्जिंग पोर्ट, नए नॉर्म्स वाला इंजन; ये बाइक भारत में लॉन्च

2025 Honda Hornet 2.0
X
2025 Honda Hornet 2.0
होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रखी गई है।

2025 Honda Hornet 2.0 launched: होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रखी गई है। पिछले मॉडल की तुलना में ये 14,000 रुपए ज्यादा महंगी है। इस बढ़ी हुई कीमत के साथ बाइक को कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपग्रेड मिले हैं। इसका इंजन पहले जैसा ही है, लेकिन अब यह OBD2B-नॉर्म्स के अनुसार अपडेट हो चुका है। इसके पावर और टॉर्क में मामूली कमी आई है, लेकिन परफॉर्मेंस लगभग पहले जैसी ही है।

4.2-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा
इस मोटरसाइकिल में 4.2-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है। इसके जरिए आप होंडा RoadSync ऐप की मदद से नेविगेशन, कॉल अलर्ट और SMS नोटिफिकेशन एक्सेस कर सकते हैं। अब इस बाइक में होंडा का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है, जिससे राइडिंग और भी सेफ हो गई है। इसके साथ, लंबी राइड्स के दौरान मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब खत्म हो गई है। अब इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है, जिससे आप ऑन-द-गो चार्जिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... एक बाइक पर 15 हजार और दूसरी पर 30 हजार की छूट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

OBD2B-नॉर्म्स वाला अपडेट इंजन
बात करें 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 के इंजन और परफॉर्मेंस की तो इसमें 184cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 16.7bhp की पावर और 15.7Nm टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल है। अब यह OBD2B-नॉर्म्स के अनुसार अपडेट हो चुका है। ये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है। होंडा ने इस मोटरसाइकिल के बॉडीवर्क में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसमें नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शंस जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकि लॉन्च की, जानिए कितनी रखी कीमत?

मल्टी कलर ऑप्शन भी मिलेंगे
2025 होंडा हॉर्नेट में नई TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट राइडर के लंबे सफर के लिए बेहतरीन साबित होते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS सेफ्टी को बढ़ाते हैं। स्पोर्टी लुक और नए ग्राफिक्स इसे और शानदार बनाते हैं। अब इसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, रेडियंट रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला TVS अपाचे RTR 180, बजाज पल्सर 200NS, यामाहा FZ S FI Ver 3.0, सुजुकी जिक्सर जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story