Logo
Aaj Ka Panchang, 27 May 2024: आज 27 मई सोमवार का दिन हैं। यह ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की उदया चतुर्थी तिथि है। इसका समय सोमवार को शाम 4 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ईश्वर की विधिवत पूजा करें।

Aaj Ka Panchang, 27 May 2024: आज 27 मई सोमवार का दिन हैं। यह ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की उदया चतुर्थी तिथि है। इसका समय सोमवार को शाम 4 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ईश्वर की विधिवत पूजा करें। हिन्दू पंचांग में ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की उदया चतुर्थी तिथि को कोई कार्य करने के लिए कौन सा मुहूर्त शुभ है और कौन सा अशुभ? जानते है शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय। 

  • सूर्योदय का समय- सुबह 5 बजकर 24 मिनट। 
  • सूर्यास्त का समय- शाम 7 बजकर 11 मिनट। 

शुभ योग और नक्षत्र 
(Shubh Yoga and Nakshatra)

  • शुक्ल योग- 27 मई 2024 को भोर 4 बजकर 29 मिनट तक। 
  • पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र- 27 मई 2024 को सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक। 

शुभ मुहूर्त 
(Shubh Muhurt) 

  • अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:28 से दोपहर 12:22 बजे तक रहेगा। 
  • अमृत काल मुहूर्त- सुबह 5:30 बजे से सुबह 7:04 बजे तक रहेगा। 
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 6:41 बजे से लेकर शाम 7:02 बजे तक रहेगा। 
  • विजय मुहूर्त- दोपहर 2:11 बजे से लेकर 3:02 बजे तक रहेगा। 
  • निशिता मुहूर्त- रात 11:34 से 28 मई रात 12:16 बजे तक रहेगा। 
  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 3:45 मिनट से लेकर सुबह 4:27 मिनट तक रहेगा। 

आज का राहुकाल 
(Aaj ka rahukaal) 

यह वो समय होता है, जब किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार सोमवार 27 मई 2024 को राहुकाल समय सुबह 7 बजकर 8 मिनट से सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें, अन्यथा असफलता हाथ लग सकती है।

5379487