Mangla Gauri Vrat 2024: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत, नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Mangla Gauri Vrat Shubh Muhurat Puja Vidhi or Mantra
X
मंगला गौरी व्रत और पूजा करने से साधकों पर मां पार्वती की विशेष कृपा बरसती है।
30 जुलाई 2024 मंगलवार को सावन महीने का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलायें पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए मां गौरी के

Sawan Ka Dusra Mangla Gauri Vrat 2024: 30 जुलाई 2024 मंगलवार को सावन महीने का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलायें पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए मां गौरी के निमित्त व्रत रखती है। साथ ही मां गौरी की पूजा (Maa Gauri Puja) में श्रृंगार का सामान भी अर्पित करती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मंगला गौरी व्रत और पूजा करने से साधकों पर मां पार्वती की विशेष कृपा बरसती है।

मंगला गौरी व्रत शुभ मुहूर्त 2024
(Mangla Gauri Vrat Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार 30 जुलाई 2024 मंगलवार को मंगला गौरी व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इसका समय 04 बजकर 41 मिनट से 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। वहीं अमृत काल सुबह 08 बजकर 02 मिनट से 09 बजकर 36 मिनट तक और विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। ये सभी समय किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छे माने जाते है। इसलिए इन्हीं समय में मंगला गौरी व्रत पूजा संपन्न करें।

मंगला गौरी व्रत पूजा विधि 2024
(Mangla Gauri Vrat Pujan Vidhi)

मंगला गौरी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। अब स्वच्छ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें और पूजा घर की साफ-सफाई करें। महिलायें लाल रंग के वस्त्र धारण कर एक चौकी पर मां गौरी की मूर्ति स्थापित करें। अब मां गौरी को आभूषण पहनाएं और उनका श्रृंगार करें। घी का दीपक प्रज्वलित करें और मंत्रों का जाप करें। साथ ही कथा का पाठ करें। इसके पश्चात मां को खीर आदि का भोग अर्पित करें। अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।

मंगला गौरी व्रत पूजन मंत्र
(Mangla Gauri Vrat mantra)

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
ह्रीं मंगले गौरि विवाहबाधां नाशय स्वाहा।
ॐ गौरीशंकराय नमः

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story