Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के बीच होगा मंगल का राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत

Mangal Gochar Impact On Zodiac Sign between Chaitra Navratri 2025
X
मंगल का यह गोचर ऊर्जा, कार्यक्षमता और आत्मविश्वास को प्रभावित करने वाला रहेगा।
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च 2025, रविवार से होने जा रहा है। वहीं, 7 अप्रैल 2025, सोमवार को नवरात्रि का अंतिम दिन होगा। इसी बीच 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को

Mangal Gochar Impact On Zodiac Sign: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च 2025, रविवार से होने जा रहा है। वहीं, 7 अप्रैल 2025, सोमवार को नवरात्रि का अंतिम दिन होगा। इसी बीच 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल इस दिन मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके प्रभाव से जातकों का व्यक्तिगत जीवन सबसे अधिक प्रभावित होगा। कुछ राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर ऊर्जा, कार्यक्षमता और आत्मविश्वास को प्रभावित करने वाला रहेगा। यहां हम उन 3 राशयों की बात करेंगे, जिन्हें मंगल गोचर से लाभ प्राप्त होने वाला है।

कन्या राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
(Virgo Horoscope March 2025 Mars Transit)

मंगल के गोचर प्रभाव से कन्या राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इन जातकों के जीवन में खुशियां पहले से अधिक बढ़ेंगी। कारोबार में आमदनी के नए अवसर खुलेंगे। साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ होने की प्रबल संभावना है। दांपत्य जीवन में गहराई बढ़ेगी। सेहत बेहतर रहेगी।

तुला राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
(Libra Horoscope March 2025 Mars Transit)

तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन लाभ देने वाला रहेगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में तारीफ मिलेगी। साथ ही कारोबार में धन की आवक बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। कारोबार में धनलाभ होने से दूसरे कार्य की शुरुआत करेंगे।

मकर राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
(Capricorn Horoscope March 2025 Mars Transit)

मंगल के गोचर का प्रभाव मकर राशि के जातकों के जीवन पर भी पड़ेगा। इन जातकों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। कारोबार और नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यापार की दृष्टि से छोटी-छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। जमीन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story