Kharmas 2025: होली खत्म और खरमास की हुई शुरुआत, जानें कब तक नहीं होंगे शुभ-मांगलिक कार्य

Kharmas 2025 Start 14 March to 13 April Avoid During Auspicious Work
X
जब सूर्यदेव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते है, तो खरमास अवधि प्रारंभ हो जाती है।
खरमास अवधि में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते है, तो खरमास अवधि प्रारंभ हो जाती है। आमतौर

March Kharmas 2025 Date: खरमास अवधि में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते है, तो खरमास अवधि प्रारंभ हो जाती है। आमतौर पर खरमास की अवधि साल में दो बार आती है। कहा जाता है कि, खरमास के दौरान सूर्यदेव और देवगुरु बृहस्पति की ऊर्जा कमजोर हो जाती है, इसलिए इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके अच्छे परिणाम नहीं मिलते है। चलिए आपको बता देते है, यह खरमास कब तक लगा रहेगा? और इस अवधि में किस तरह के कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए?

मार्च 2025 में खरमास कब से कब तक है?
(When is Kharmas in March 2025?)

आज 14 मार्च 2025, शुक्रवार को सूर्यदेव शाम 6 बजकर 59 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर चुके है। इसी के साथ मीन संक्रांति यानी खरमास की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इसका समापन 13 अप्रैल को होगा, जब सूर्यदेव मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। करीब एक महीने तक रहने वाले इस खरमास अवधि में यानी 13 अप्रैल तक अब कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किये जाएंगे। जैसे ही 14 अप्रैल आएगी, वैसे ही शुभ और मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।

खरमास में क्या नहीं करना चाहिए?
(Kharmas me Kya Nahi Karna Chahiye)

ज्योतिष के अनुसार, खरमास अवधि में विवाह, सगाई, मुंडन, नामकरण, जनेऊ जैसे शुभ कार्य करना वर्जित होता है। इसके अलावा नए व्यापार की शुरुआतम नई नौकरी ज्वाइन करना और किसी बड़े निवेश को करने से बचना चाहिए। वहीं, खरमास अवधि में नया वाहन, घर या प्रॉपर्टी खरीदना और बेटी या बहू की विदाई करना आदि वर्जित होते है। ध्यान रखें, खरमास के दिनों में किसी भी तरह का तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story