Krishna Priya Rashi: भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है इन 4 राशि के लोग, जन्माष्टमी पर होगी विशेष कृपा

Janmashtami Par Shri Krishan Ki Priya Rashiya
X
ज्योतिष के अनुसार श्री कृष्ण को इस धरती पर 4 राशि के लोग अधिक प्रिय है
आज 26 अगस्त 2024 सोमवार को देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जात

Krishna Priya Rashi: आज 26 अगस्त 2024 सोमवार को देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण का धरती पर जन्म हुआ था। इसी दिन को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष के अनुसार श्री कृष्ण को इस धरती पर 4 राशि के लोग अधिक प्रिय है, जिन पर उनकी हमेशा विशेष कृपा रहती है। आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हम जानेंगे उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में, जिन्हें श्री कृष्ण की पूजा करने पर विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय राशियां
(Shri Krishan Ki Priya Rashiyan)

वृषभ राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के लोग भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय होते है। यदि ये जातक सच्ची आस्था के साथ श्री कृष्ण की पूजा करें, तो शीघ्र ही प्रभु इनसे रीझ जाते है। कृष्ण कृपा से इन्हें करियर में तरक्की प्राप्त होती है। साथ ही ये लोग मुश्किल समय में डटकर खड़े रहते है।

कर्क राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के लोग भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय होते है। यदि इस राशि के लोग नियमित रूप से श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं, तो इन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है। इनके जीवन में सुख-संपदा के साथ-साथ तरक्की का वरदान भी मिलता है।

सिंह राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के लोग भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय होते है। श्री कृष्ण की पूजा करने पर इस राशि के जातक साहसी और पराक्रमी बनते है। नियमित रूप से कृष्ण उपासना करने पर इन जातकों को हर कार्य में सफलता मिलती है। साथ ही बिगड़े काम बनने लगते है।

तुला राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय होते है। नियमित रूप से श्री कृष्ण की भक्ति करने पर इन जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ये जातक आत्मविश्वासी बनते है और अपने कार्य में ईमानदार रहते है। इन्हें कभी हार नहीं देखनी पड़ती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story