Gupt Navratri Bhog: गुप्‍त नवरात्रि में 9 दिन मातारानी को लगाएं ये भोग, जीवन की हर इच्छा होगी आपकी पूरी

Gupt Navratri Bhog for 9 Days
X
गुप्‍त नवरात्रि 6 जुलाई 2024 शनिवार से 15 जुलाई सोमवार तक चलेगी।
प्रतिवर्ष चार नवरात्रि आती है, इनमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है। इस वर्ष आषाढ़ महीने की गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई 2024 शनिवार से हो रही है। यह 10 दिनों तक रहेंग

Ashadha Gupt Navratri 2024: प्रतिवर्ष चार नवरात्रि आती है, इनमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है। इस वर्ष आषाढ़ महीने की गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई 2024 शनिवार से हो रही है। यह 10 दिनों तक रहेंगी, जो 15 जुलाई सोमवार तक चलेगी। नवरात्रि के इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। तंत्र साधना के लिए गुप्‍त नवरात्रि को विशेष माना गया है। इन दिनों में पूजा में मां को हर 9 दिन अलग-अलग भोग अर्पित किया जाता है। ऐसा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है। चलिए इस लेख में जानते है 9 दिनों के अनुसार मातारानी के प्रिय भोगों के बारे में -

नवरात्रि में माता के 9 अलग-अलग रूपों को भोग

  • - नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए काली मां की पूजा होती है, जिन्हें घी से बनी मिठाई का भोग पसंद है।
  • - नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए मां तारा की पूजा होती है, जिन्हें दूध से बनी मिठाई का भोग लगावें।
  • - नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए त्रिपुरा सुंदरी की पूजा होती है, जिन्हें पंचामृत का भोग लगाना चाहिए।
  • - नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए भुनेश्वरी देवी की पूजा करते हैं, जिन्हें मालपुआ का भोग अर्पित करें।
  • - नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए माता छिन्नमस्तिका की पूजा करते है, जिन्हें केले का भोग लगाएं।
  • - नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए माता त्रिपुरा देवी की पूजा करते है, जिन्हें गुड़ से बनी मिठाई अर्पित करें।
  • - नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए माता धूमावती देवी को पूजते है, जिन्हें मीठे पानी का भोग लगाएं।
  • - नवरात्रि के आठवे दिन महागौरी की पूजा की जाती है। लेकिन तांत्रिक साधना के लिए माता बगलामुखी की पूजा करें, जिन्हें नारियल के लड्डू चढ़ाएं।
  • - नवरात्रि के नौवे दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। लेकिन तंत्र साधना के लिए मातंगी देवी की पूजा करते है, जिन्हें केसर का भोग लगाना चाहिए।
  • - इस बार गुप्‍त नवरात्रि 10 दिन की है। इस दिन माता कमला की पूजा करें और उन्‍हें खीर, पूरी, हलवा का भोग अर्पित करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story