Chandra Gochar 2024: आज 1 सितंबर से खुले इन 3 राशियों के भाग्य, चंद्रदेव की कृपा से बनने जा रहे धनवान

Chandra Gochar 1 September Lucky Rashifal
X
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने से लंबी आयु प्राप्त होती है।
ज्योतिष के अनुसार आज 1 सितंबर 2024, रविवार को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे है। चंद्रमा का यह गोचर सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा। शास्त्रों

1 September Grah Gochar 2024: ज्योतिष के अनुसार आज 1 सितंबर 2024, रविवार को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे है। चंद्रमा का यह गोचर सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा। शास्त्रों में चंद्रमा को माता, मानसिक स्थिति, मनोबल, यात्रा, धन-संपत्ति, सुख-शांति, आंख, भावना, कल्पना जैसी तत्वों का कारक ग्रह माना गया है। किसी भी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने से उसे लंबी आयु प्राप्त होती है। साथ ही साधक को जीवन में सुख-शांति का अनुभव होता है और उसे आर्थिक तंगी झेलनी नहीं पड़ती है। चलिए जानते है चंद्र गोचर का लाभ लेने वाली 3 राशियों के बारे में।

धनु राशिफल -चंद्र गोचर सितंबर 2024
(Dhanu Rashifal Chandra Gochar)

चंद्र का कन्या राशि में प्रवेश धनुराशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस दौरान घर-परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे है। साथ ही आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

मीन राशिफल -चंद्र गोचर सितंबर 2024
(Meen Rashifal Chandra Gochar)

चन्द्रमा का गोचर मीन राशि के लोगों के लिए लाभकारी रहेगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होंगे। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। इसके अलावा कारोबार में उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। साथ ही धन निवेश करने के यह अच्छा समय रहेगा। सेहत पर ध्यान देना होगा।

कुंभ राशिफल -चंद्र गोचर सितंबर 2024
(Kumbh Rashifal Chandra Gochar)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा। इन जातकों को पुराने धन निवेश का अच्छा लाभ मिल सकता है। साथ ही कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नौकरी के नए अवसर सामने होंगे। चंद्र गोचर अवधि में मन की कई इच्छा पूरी हो सकती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story