हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली में बवाल: बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर VHP का प्रदर्शन; युनूस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के बाद दिल्ली में VHP का प्रदर्शन, बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। जानिए भारत-बांग्लादेश तनाव की पूरी टाइमलाइन।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मंगलवार, 23 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया।
VHP Protest Delhi: बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या के मामले ने भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक बार फिर तनाव पैदा कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मंगलवार को नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में 18 दिसंबर की रात 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई थी। शुरुआती तौर पर यह दावा किया गया कि युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट की थी, लेकिन प्रारंभिक जांच में इस तरह का कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया। बाद में यह मामला मॉब लिंचिंग से जुड़ा बताया गया, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी।
दिल्ली में VHP का विरोध प्रदर्शन
इस हत्या के विरोध में VHP कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
बांग्लादेश का कड़ा कूटनीतिक रुख
प्रदर्शन और भारत में हुए अन्य घटनाक्रमों के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई और इसे अस्वीकार्य बताया। बयान में कहा गया कि नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुई घटनाओं से दूतावास कर्मियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है और भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों के तहत सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
वीजा सेवाएं निलंबित, सुरक्षा का हवाला
सुरक्षा चिंताओं के चलते बांग्लादेश हाई कमीशन ने नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इससे पहले अगरतला स्थित बांग्लादेश कांसुलेट में भी वीजा सेवाएं रोकी जा चुकी हैं। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह कदम केवल एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
10 दिनों में कैसे बढ़ा तनाव?
- 14 दिसंबर: शेख हसीना के बयानों को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब
- 18 दिसंबर: मैमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या
- 19 दिसंबर: हत्या को लेकर बांग्लादेश और विदेशों में विरोध
- 20 दिसंबर: भारत ने अल्पसंख्यकों पर हमलों पर चिंता जताई
- 22 दिसंबर: सिलीगुड़ी में बांग्लादेश वीजा सेंटर में तोड़फोड़
- 23 दिसंबर: दिल्ली में प्रदर्शन, भारतीय उच्चायुक्त फिर तलब
क्या आगे और बढ़ेगा तनाव?
विशेषज्ञों का मानना है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, कूटनीतिक मिशनों की सुरक्षा और राजनीतिक बयानबाज़ी जैसे मुद्दे आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्तों को और संवेदनशील बना सकते हैं। फिलहाल दोनों सरकारें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।