व्हाइट हाउस के पास फायरिंग: दो गार्ड घायल, हमलावर अरेस्ट; राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया आतंकी हमला

NBC न्यूज के मुताबिक, लाकनवाल अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत का रहने वाला था और अमेरिका आने से पहले 10 साल तक अफगान सेना में काम कर चुका था।

Updated On 2025-11-27 14:46:00 IST

संदिग्ध हमलावर पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गया। 

अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार को व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड्स के दो जवानों पर गोलीबारी की गई। इस हमले के बाद पुलिस ने एक अफगान शरणार्थी को हिरासत में लिया है।

FBI ने संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में की है, जो अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। उसने 2024 में शरणार्थी दर्जे के लिए आवेदन किया था और अप्रैल 2025 में उसे मंजूरी मिल गई थी।

हमला फैरागट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां लाकनवाल कुछ देर इंतजार करने के बाद अचानक दोपहर करीब 2:15 बजे गोलीबारी करने लगा। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसने पहले एक महिला नेशनल गार्ड को सीने और फिर सिर में गोली मारी, इसके बाद दूसरे गार्ड पर भी फायर किया। उसी दौरान पास मौजूद तीसरे गार्ड ने जवाबी कार्रवाई कर लाकनवाल को काबू में कर लिया।

हमलावर को लगभग बिना कपड़ों के एम्बुलेंस में ले जाया गया। राहत की बात है कि हमला बेहद गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया।

इस घटना के बाद अमेरिका ने अफगान नागरिकों की सभी इमिग्रेशन प्रक्रियाओं पर तत्काल रोक लगा दी है। USCIS ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा सिस्टम और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन की फिर से समीक्षा की जाएगी। समीक्षा पूरी होने तक कोई भी अफगान नागरिक इमिग्रेशन से संबंधित प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा पाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस गोलीकांड को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोग इसकी “भारी कीमत” चुकाएंगे। ट्रम्प ने वॉशिंगटन DC की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड्स तैनात करने का आदेश भी दिया है। उन्होंने संदिग्ध को “जानवर” बताते हुए कहा कि यह हमला “पूरे राष्ट्र और मानवता के खिलाफ अपराध” है।

ट्रम्प ने अपने संदेश में कहा कि “मेरी जानकारी में आया है कि संदिग्ध एक विदेशी है, जो अफगानिस्तान से हमारे देश में आया है, जो एक तरह की नरक जैसी जगह है। हम अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।” इस घटना ने अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। 


हमलावर लाकनवाल कौन है?

NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाकनवाल अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत का रहने वाला था और वहीं पला-बढ़ा। वह करीब चार साल पहले अमेरिका आया और वॉशिंगटन के बेलिंगहैम शहर में अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रह रहा था।

लाकनवाल के एक रिश्तेदार ने बताया कि अमेरिका आने से पहले वह करीब एक दशक तक अफगान सेना में तैनात रहा और इस दौरान उसने अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ कई संयुक्त ऑपरेशनों में हिस्सा लिया था।

रिश्तेदार के मुताबिक, अपनी मिलिट्री सर्विस के दौरान लाकनवाल कुछ समय कंधार के एक बेस पर भी तैनात रहा, जहाँ उसने अमेरिकी सैनिकों की मदद की। रिश्तेदार ने यह भी बताया कि उनकी लाकनवाल से कई महीनों से बातचीत नहीं हुई थी। आखिरी बार बात होने पर वह अमेज़न में नौकरी कर रहा था।

Tags:    

Similar News