भारत-ब्राज़ील रिश्ते हुए मजबूत: पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान, व्यापार-खेल की साझेदारी पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ मिला। भारत-ब्राजील ने 20 बिलियन डॉलर व्यापार, ग्रीन एनर्जी और रक्षा सहयोग को लेकर साझा विज़न पेश किया।
ब्राजील में PM मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का क्षण
PM Modi Brazil Award 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया गया। मंगलवार (9 जुलाई 2025) को उन्हें यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भारत-ब्राजील संबंधों को मज़बूत करने और वैश्विक मंचों पर सहयोग को नया आयाम देने के लिए प्रदान किया।
वैश्विक स्तर पर 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को किसी विदेशी सरकार द्वारा यह 26वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान मिला है। उन्हें इससे पहले उन्हें अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस जैसे कई देशों से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। हाल ही में उन्हें घाना में भी वहां के सर्वोच्च नागिरक सम्मान के नवाजा गया है।
PM मोदी ने कहा-ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
- सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। मैं राष्ट्रपति लूला का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने भारत-ब्राजील मित्रता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मैं यह पुरस्कार उनकी भारत के प्रति प्रतिबद्धता को समर्पित करता हूं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत की भी सराहना की। कहा, भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी भविष्य में और मजबूत होगी।
भारत-ब्राजील व्यापार को 20 बिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला ने द्विपक्षीय व्यापार को आने वाले पांच वर्षों में 20 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा, फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है और क्रिकेट भारतीयों का जुनून। गेंद चाहे बाउंड्री पार करे या गोल पोस्ट में जाए। 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी अब मुश्किल नहीं।
ऊर्जा, पर्यावरण और रक्षा सहयोग पर बनी सहमति
- ऊर्जा और पर्यावरण: दोनों नेताओं ने ग्रीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में मिलकर काम करने की सहमति जताई। पीएम मोदी ने COP 30 सम्मेलन की मेजबानी के लिए ब्राजील को शुभकामनाएं दीं।
- रक्षा क्षेत्र में बढ़ता सहयोग: दोनों देश रक्षा उद्योगों को जोड़ने और संयुक्त विकास की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। यह परस्पर भरोसे का प्रतीक है।
भारत-ब्राजील सहयोग की प्रमुख बातें
- रणनीतिक साझेदारी मज़बूत और बहुआयामी
- द्विपक्षीय व्यापार 20 बिलियन डॉलर का लक्ष्य
- ऊर्जा एवं पर्यावरण ग्रीन एनर्जी साझेदारी
- रक्षा सहयोग संयुक्त रक्षा उत्पादन की दिशा में कदम