Nicolas Maduro Arrest: गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का आया पहला बयान, जानिए क्या कहा
अमेरिकी सेना की कार्रवाई में गिरफ्तार होने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क पहुंचे। DEA दफ्तर ले जाते वक्त उनका पहला वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा- 'Good Night, Happy New Year’
गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का आया पहला बयान।
Nicolas Maduro Arrest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उनका पहला वीडियो सामने आ गया है। अमेरिकी एजेंसियों की हिरासत में न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद मादुरो की यह पहली सार्वजनिक झलक है, जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है। वीडियो सामने आते ही अमेरिका-वेनेजुएला तनाव, सैन्य कार्रवाई और सत्ता परिवर्तन को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
गिरफ्तारी के बाद क्या बोले मादुरो?
गिरफ्तारी के बाद हथकड़ी लगाए मादुरो को न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के मुख्यालय ले जाया गया। इस दौरान सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मादुरो को अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के दफ्तर के भीतर ले जाया जा रहा था, तब वह पूरी तरह शांत और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। हथकड़ी में होने के बावजूद मादुरो के चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
न्यूयॉर्क कैसे पहुंचे मादुरो?
मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस पहले न्यूयॉर्क स्टेट के Stewart Air National Guard Base पर उतरे। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से मैनहैटन स्थित DEA दफ्तर और फिर Brooklyn के Metropolitan Detention Center ले जाया गया।
अमेरिका पहुंचने के बाद मादुरो को मैनहैटन की एक फेडरल कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है।
किन आरोपों में होगी सुनवाई?
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल Pam Bondi के अनुसार, मादुरो पर नार्को-टेररिज्म, कोकीन तस्करी और हथियारों से जुड़े गंभीर अपराध के आरोप लगाए गए हैं। ये सभी आरोप कथित तौर पर 'Cartel of the Suns' से जुड़े हैं। इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग मादुरो की गिरफ्तारी पर 15 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर चुका था।
काराकास में सैन्य कार्रवाई और धमाके
अमेरिकी बलों द्वारा शनिवार तड़के की गई इस कार्रवाई के दौरान काराकास में कई धमाकों की खबरें आईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक कम से कम सात विस्फोट सुने गए, जिनका निशाना सैन्य ठिकाने बताए जा रहे हैं।
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति Delcy Rodríguez ने दावा किया कि इस हमले में नागरिकों और सैन्य कर्मियों की मौत हुई है, हालांकि उन्होंने संख्या स्पष्ट नहीं की।
ट्रंप ने कहा - वेनेजुएला पर अमेरिका का नियंत्रण
इस घटनाक्रम के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका वेनेजुएला का अंतरिम प्रशासन संभालेगा।
ट्रंप ने कहा कि हम वहां मौजूद हैं और तब तक रहेंगे, जब तक सही तरीके से सत्ता का संक्रमण नहीं हो जाता।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अमेरिकी तेल कंपनियों को वेनेजुएला के ऊर्जा क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए तैनात किया जाएगा।
मादुरो की पत्नी भी हिरासत में
ट्रंप ने Truth Social पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी USS Iwo Jima जहाज पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस ऑपरेशन को 'Southern Spear' नाम दिया।
आगे और बड़े सैन्य एक्शन की चेतावनी
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर विरोध जारी रहा तो 'दूसरा और इससे भी बड़ा सैन्य हमला' किया जा सकता है। इस कार्रवाई को जहां कुछ वेनेजुएला विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला है, वहीं कई क्षेत्रीय नेताओं ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।