UN: भारत-पाक तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गुप्त मीटिंग; जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति
United Nations Security Council: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद के अनुरोध पर गुप्त मीटिंग बुलाई थी।
United Nations Security Council: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर गुप्त बैठक की है। परिषद के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने इस बैठक को बेहद उपयोगी बताया। कहा, दो देशों के बीच तनाव कम करना सुरक्षा परिषद की जिम्मेदारी है। ऐसी स्थितियों में सुरक्षा परिषद हमेशा मददगार साबित होती है।
सुरक्षा परिषद यह बैठक चूंकि गुप्त थी, इसलिए जानकारी भी गोपनीय रखी गई है। सहायक महासचिव मोहम्मद खालिद खैरी ने बैठक से बाहर आकर बताया कि सभी तनाव कम करना चाहते हैं। स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, स्थिति अस्थिर है। इस बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने यह बैठक पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद के अनुरोध पर बुलाई थी। उन्होंने गुप्त बैठक की मांग की थी, ताकि गैर-सदस्य देश इसमें भाग न लें। रूस की उप स्थायी प्रतिनिधि अन्ना इवेस्टिग्नेवा ने कहा, हमें तनाव कम होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, मैं लोगों की भावनाओं को समझता हूं, लेकिन इस नाजुक समय में सैन्य टकराव से बचना जरूरी है।
असीम अहमद ने भारत किए जाने वाले उन दावों को भी आधारहीन बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है। कहा, हम भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहयोगात्मक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आज भी बातचीत के लिए तैयार हैं।
असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हम बातचीत और तनाव कम करने पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया। कहा, परिषद के सदस्यों ने भी आज यही बात कही है और प्रासंगिक भी है।