India-UK Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता; PM मोदी ने मील का पत्थर बताया 

India-UK free trade Argument : भारत और ब्रिटेश के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर सहमति बनी है। पीएम मोदी ने मंगलवार (6 मई) को डील को मील का पत्थर बताया।

Updated On 2025-05-06 19:42:00 IST
India-UK Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता; PM मोदी ने मील का पत्थर बताया 

India-UK free trade Argument : भारत और ब्रिटेश के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए)  पर सहमति बन गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 मई) को जानकारी देते हुए फ्री ट्रेड डील को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से फोन पर बात कर बधाई दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौता से न सिर्फ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी, बल्कि व्यापार और निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा।  ब्रिटेन प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी इसे परिवर्तनकारी डील बताया है। 

ब्रिटेन PM ने बताया परिवर्तनकारी डील 
ब्रिटेन प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने X पर पोस्ट लिखा-ब्रिटिश व्यापार, ब्रिटिश श्रमिकों और ब्रिटिश दुकानदारों के लिए शानदार खबर है। ब्रिटिश ने भारत के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर सहमति जताई है। यह डील हमारी परिवर्तनकारी योजना को पूरा करेगी।  

देशों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि 
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-"मेरे मित्र पीएम @Keir_Starmer से बात करके बहुत खुशी हुई। भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के साथ डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। दोनों देशों के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। 

फोन पर दी एक-दूसरे को बधाई 

  • टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को पारस्परिक रूप से लाभकारी सौदा बताया है। साथ ही कहा, यह डील व्यापार के नए अवसर खोलेगी। साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध गहरे होंगे। 
  • पीएम स्टारमर ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने, रोजगार सृजित होने, जीवन स्तर में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों के भलाई की संभावना जताई। साथ ही कहा, वैश्विक बाजारों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्टारमर को भारत आने का न्योता दिया। साथ ही कहा, यह समझौता न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि समृद्धि और नवाचार के नए युग के लिए मंच तैयार करेगा।  

3 साल से चल रहे प्रयास 
दरअसल, ब्रिटिश और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए प्रयास पिछले 3 साल से चल रहे हैं।ब्रिटिश के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अक्टूबर 2022 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन टैरिफ नीति, राजनीतिक उथल-पुथल और कुछ मतभेदों के चलते वार्ता नहीं हो पाई। अब दोनों देशों में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बन गई है। 

Similar News