Nepal Unrest: नेपाल में फंसे भारतीयों की सुरक्षा का प्लान, UP सरकार अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी
Nepal Unrest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद यूपी के सीमावर्ती जिले हाई अलर्ट पर हैं। यूपी पुलिस की ओर से नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए यूपी सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।
UP Border High Alert: नेपाल में पिछले 48 घंटे से हालात बेहद खराब हो गए हैं। देश की राजधानी काठमांडू में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद सेना ने कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। पड़ोसी देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत और नेपाल के बीच आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर उत्तर प्रदेश के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नेपाल बॉर्डर से सटे श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और महराजगंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि यूपी के इन जिलों से नेपाल में व्यापार, पढ़ाई आदि को लेकर आवाजाही लगी रहती थी, जिसके कारण ये जिले संवेदनशील बताए जा रहे हैं। यूपी सरकार ने सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं।
नेपाल में फंसे नागरिकों के लिए हेल्पलाइन
यूपी के बहुत से लोग नेपाल आते जाते रहते हैं। ऐसे में हिंसा के कारण यूपी के भी कई लोग नेपाल में फंसे हुए हैं। इन भारतीयों की मदद और वापसी के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के अधीन काम करेगा।
इसके लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जो 24×7 चालू रहेंगे। इसके जरिए भारतीय नागरिक सीधे मदद ले सकते हैं। यूपी सरकार की ओर से 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 नंबर और व्हाट्सएप नंबर 9454401674 जारी किया गया है।
योगी सरकार ने जारी किए निर्देश
नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर से सटे सभी इलाकों में 24 घंटे पुलिस हाई अलर्ट पर रहनी चाहिए। इसको लेकर यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी सभी जिलों के पुलिस को हाई अलर्ट का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही इन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यूपी के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
यूपी सरकार ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नेपाल से जुडी संवेदनशील जानकारी को लेकर पोस्ट और वीडियोज पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा गया है कि संवेदनशील पर नजर बनाए रखें और जरूरत तुरंत कार्रवाई करें।