Mehul choksi: बैरक नंबर 12 बनेगी भगोड़े मेहुल चोकसी का ठिकाना, सामने आई ऑर्थर रोड जेल की तस्वीरें
भारत ने बेल्जियम अधिकारियों को मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 की तस्वीरें सौंपकर मेहुल चोकसी के गलत दावों का खंडन किया है। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि जेल में स्वच्छता, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आई ऑर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 बनेगी मेहुल चोकसी का ठिकाना
Mehul choksi Jail News: भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का मामला साफ हो गया है। भारत सरकार ने बेल्जियम प्राधिकरणों को मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की आधिकारिक तस्वीरें भी सौंप दी हैं। इन तस्वीरों का उद्देश्य यह साबित करना है कि भारतीय जेलें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं और यहां कैदियों के लिए बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।
मेहुल चोकसी की निर्धारित सेल की खासियतें
- बैरक लगभग 46 वर्ग मीटर की है
- दो अलग-अलग सेल और निजी शौचालय की सुविधा
- मेडिकल विजिट और अदालत पेशी को छोड़कर कैदी को बाहर आने की अनुमति नहीं
- न्यायिक निगरानी में रखा जाएगा, जांच एजेंसी की कस्टडी में नहीं
- यह वही हाई सिक्योरिटी बैरक है जहां 26/11 आतंकी अजमल कसाब को भी रखा गया था।
बेल्जियम अदालत में चोकसी की दलीलें खारिज
मेहुल चोकसी ने अदालत में दावा किया था कि भारतीय जेलें असुरक्षित और भीड़भाड़ वाली हैं। लेकिन बेल्जियम अदालत ने इन दावों को अस्वीकार करते हुए कहा कि प्रस्तुत रिपोर्टें अन्य मामलों पर आधारित हैं और चोकसी के खिलाफ किसी भी तरह की व्यक्तिगत प्रताड़ना का प्रमाण नहीं देतीं।
अदालत ने यह भी कहा कि मीडिया कवरेज किसी पक्षपात का संकेत नहीं है, बल्कि बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामलों में यह स्वाभाविक है।
भारत का आश्वासन
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि चोकसी को बैरक नंबर 12 में ही रखा जाएगा। उनकी स्वास्थ्य और कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जेल में मेडिकल सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार उपलब्ध हैं।
सरकार ने अपने नोट में कहा कि मेहुल चोकसी न्यायालय के अधीन रहेंगे और केवल मेडिकल जरूरत या अदालत पेशी के लिए ही स्थानांतरित किए जाएंगे।