फिनलैंड में बड़ा हादसा: दो हेलिकॉप्टर की आपस में टक्कर, मचा हड़कंप, जांच जारी

फिनलैंड के पश्चिमी प्रांत यूरा में दो हेलिकॉप्टर हवा में ही आपस में टकराकर जमीन पर गिर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Updated On 2025-05-17 17:36:00 IST

Finland helicopters Crash: फिनलैंड के पश्चिमी प्रांत यूरा में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें दो हेलिकॉप्टर हवा में ही आपस में टकरा गए। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:35 बजे हुए इस हादसे में दोनों हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरकर तबाह हो गए। स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक घटना को अपनी आंखों से देखा, जिसमें दोनों हेलिकॉप्टर अचानक एक-दूसरे से टकरा गए।

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों हेलिकॉप्टर एस्टोनिया की राजधानी तालिन से एक साथ उड़ान भरकर आए थे। स्थानीय लोगों में से एक ने बताया, ''एक हेलिकॉप्टर ने अचानक दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन वह दूसरे से टकरा गया।  एक तो पत्थर की तरह सीधे नीचे गिरा, जबकि दूसरा धीरे-धीरे नीचे आया।''

क्या सेना के हेलिकॉप्टर थे?
फिनिश जनरल स्टाफ ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी भी फिनिश वायुसेना या अंतरराष्ट्रीय सैन्य हेलिकॉप्टर का कोई संबंध नहीं है। हालांकि यह वही इलाका है जहां पिछले महीने ब्रिटिश हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन ने फिनिश सेना के साथ संयुक्त अभ्यास किया था। अधिकारी अभी हादसे के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News