Bangladesh: पूर्व PM शेख हसीना पर 'मानवता के खिलाफ अपराध' का गंभीर आरोप, 1400 से अधिक लोगों की हुई थी मौत

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 'मानवता के खिलाफ अपराध' का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला उस समय की घटनाओं से जुड़ा है जब सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया था।

Updated On 2025-06-01 16:21:00 IST

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 'मानवता के खिलाफ अपराध' का गंभीर आरोप लगाया गया है। अदालत में पेश किए गए सबूतों के मुताबिक, हसीना ने जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के दौरान सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का सीधा आदेश दिया था।

1400 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में हिंसा के दौरान 1400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। अभियोजन पक्ष का कहना है कि यह हिंसा पहले से प्लान की गई थी, न कि अचानक हुई प्रतिक्रिया। वीडियो फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को सबूत के तौर पर पेश किया गया है।

टीवी पर लाइव दिखाई गई सुनवाई
इस मामले की सुनवाई बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार टीवी पर लाइव दिखाई गई। हसीना के अलावा पूर्व पुलिस प्रमुख और गृह मंत्री पर भी इस मामले में आरोप लगाए गए हैं।

भारत में हैं शेख हसीना
हसीना अगस्त 2024 में बांग्लादेश की सत्ता छोड़कर भारत आ गई थीं और वर्तमान में दिल्ली में रह रही हैं। उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक बताकर खारिज कर दिया है।

क्या है पूरा मामाल?
यह पूरा मामला सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए छात्र आंदोलन से जुड़ा है, जो बाद में हिंसक रूप लेता चला गया। विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला बांग्लादेश की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।

Tags:    

Similar News