एप्पल साइडर विनेगर- आमतौर पर ये घर में आसानी से तो नहीं मिलता। मगर ये पावरहाउस की तरह काम करता है। बैकटीरिया को मारना इसके दाएं हाथ का काम है। अपने चेहरे को धोकर रुई लेकर थोड़ा विनेगर और उससे थोड़ा सा ज्यादा पानी के भाग में लेकर इसे चेहरे पर लगाएं और फिर गर्म पानी से धो लें।