TIPS: घर बैठे-बैठे ऐसे मिटाएं रातों-रात पिंपल

पपीता हमारी त्वाचा की सारी डेड सेल्स को ठीक करने का काम करता है।;

Update:2017-05-19 17:15 IST
TIPS: घर बैठे-बैठे ऐसे मिटाएं रातों-रात पिंपल
  • whatsapp icon
कल शादी में जाना है। सारी शॉपिंग तो कर ली मैचिंग ड्रेस, ज्वेलरी, एसेसीरीज़ सबकुछ तो हो गया। मगर ये क्या आज आपके खूबसूरत मुखड़े पर पिंपल का ग्रहण लग गया है। क्या आप भी पिंपल से परेशान हैं। आइए आपको बताते हैं पिंपल भगाने के कुछ आसान से तरीके - 1) आईस थेरेपी बर्फ का काम सिर्फ ठंडा करना नहीं है। ये बड़ी ही आसानी से पिंपल की सुजन और उसकी लाली को कम कर देता है। ये पिंपल पे जो भी गंदगी होती, उसे हटा देता है। बस आपको एक बर्फ का टुकड़ा लेना है और कपड़े में लपेटकर उसे पिंपल पर लगाना है।
Tags: