सिर्फ खूशबू ही नहीं देते ये हिबिसकस -हिबिसकस सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं होते, ये हमारे चेहरे को भी बेदाग और पिंपल फ्री बनाते हैं। बस इसे उबालकर ठंडा करके इसमे थोड़ा सा शहद मिलाकर पिंपल पर लगाएं फिर चेहरे को धो लें। इनमें किसी का भी प्रयोग करें और पिंपल को हमेशा के लिए बाय-बाय कहें।