काम की खबर: Google का तोहफा, अब Messages में मलेंगे WhatsApp जैसे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Google ने Messages ऐप में Delete for Everyone और Snooze जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो व्हाट्सएप में होते थे। यानी अब मैसेज में आपको WhatsApp जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।;

Update:2025-06-19 21:28 IST

Google Messages में मिलेंगे Messages जैसे फीचर्स, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Google Messages New Features delete For Everone and Snooze Notifications
  • whatsapp icon

Google ने अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप Google Messages में कई नए और उपयोगी फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है, जिनमें सबसे प्रमुख – Delete for Everyone और Notification Snooze फीचर हैं। अब तक ये फीचर्स WhatsApp जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध थे, लेकिन अब Google अपने SMS आधारित RCS (Rich Communication Services) चैट्स में भी इन्हें लागू कर रहा है।

अब गूगल मैसेज में WhatsApp जैसा मौज

इन नए फीचर्स के तहत यूजर्स अब किसी भी भेजे गए मैसेज को ‘Delete for Everyone’ विकल्प के जरिए रिसीवर के फोन से भी डिलीट कर सकेंगे। यानी अगर गलती से कोई मैसेज चला गया है, तो उसे अब Google Messages से भी हटाया जा सकता है। यह फीचर पूरी तरह से RCS चैट्स के लिए डिजाइन किया गया है, और पुराने या नॉन-RCS मैसेज पर यह काम नहीं करेगा।

कंपनी ने बताया कि इस फीचर पर काफी समय से काम चल रहा था और इसे पहले फरवरी में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था।

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसके बाद डिलीट ऑप्शन पर टैप करने पर दो विकल्प- Delete for me और Delete for everyone मिलेंगे। अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं, तो वह मैसेज रिसीवर की स्क्रीन से भी हट जाएगा। हालांकि, अगर सामने वाला यूजर पुराना फोन इस्तेमाल कर रहा है या RCS इनेबल नहीं है, तो मैसेज डिलीट होने के बावजूद दिखाई दे सकता है।

Notification Snooze क्या है?

कंपनी ने Notification Snooze फीचर भी जोड़ा है, जो यूजर्स को किसी जरूरी मैसेज की नोटिफिकेशन को बाद के लिए रोकने की सुविधा देता है। इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो किसी मैसेज का जवाब देना चाहते हैं लेकिन उस वक्त बिजी हैं और बाद में रिमाइंडर चाहते हैं।

इसके अलावा, Google ने RCS ग्रुप चैट्स में पर्सनलाइजेशन फीचर्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स ग्रुप का नाम, आइकन और नोटिफिकेशन टोन कस्टमाइज़ कर सकेंगे। यह अपडेट स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स को मिलने की संभावना है।

इस अपडेट से Google Messages सिर्फ एक पारंपरिक SMS ऐप नहीं रह जाएगा, बल्कि यह धीरे-धीरे WhatsApp जैसे स्मार्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभरने की ओर बढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News