Bharat Taxi: Ola-Uber की खत्म होगी मनमानी! दिल्ली में शुरू हो रही 'भारत टैक्सी', देखें डिटेल्स
Bharat Taxi: देश में ओला-उबर को टक्कर देने के लिए सहकारी 'भारत टैक्सी' नाम की कैब सर्विस शुरू होने जा रही है। इस सर्विस को नवंबर में दिल्ली के अंदर लॉन्च किया जाएगा।
दिल्ली में शुरू होने जा रही 'भारत टैक्सी' कैब सर्विस।
Bharat Taxi: ओला-उबर कैब सर्विस से जुड़ी कई समस्याएं रोजना सामने आती रहती हैं। कभी कैब में गंदगी, कभी मनमाना किराया। प्राइवेट टैक्सी में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए देश में पहली सहकारी टैक्सी सर्विस शुरू होने जा रही है। इसे 'भारत टैक्सी' नाम दिया गया है। इससे देश के लाखों टैक्सी ड्राइवरों की फायदा होगा, जो ओला-उबर और रैपिडो जैसी प्राइवेट कंपनियों को कमीशन देते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की जा रही 'भारत टैक्सी' में ड्राइवरों का पूरा किराया उन्हें मिलेगा। यह कैब सर्विस इन प्राइवेट कंपनियों के लिए मार्केट में बड़ा चैलेंज भी साबित होगी। भारत टैक्सी नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाली है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया रहा है। बाद में इसे देश के दूसरे राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।
650 ड्राइवरों से होगी शुरुआत
भारत टैक्सी देश की पहली सहकारी यानी को-ऑपरेटिव कैब सर्विस होगी। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली में नवंबर से शुरू किया जा रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट में 650 ड्राइवर/गाड़ी मालिक शामिल होंगे। इसका मतलब शहर के अंदर 650 वाहन इस सहकारी कैब सर्विस के लिए उपलब्ध होंगे, जिसका लोग फायदा उठा सकेंगे।
इसके बाद दिसंबर महीने से इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा। फिर धीरे-धीरे देश के अन्य शहरो में भी भारत टैक्सी सर्विस शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि दिसंबर तक लगभग 5,000 ड्राइवर इस सेवा से जुड़ जाएंगे। इसमें महिला ड्राइवर भी शामिल होंगी। पहले चरण में 100 महिलाएं इस कैब सर्विस सेवा का हिस्सा बनेंगी।
कैसे काम करेगी भारत टैक्सी?
भारत टैक्सी देश का पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफार्म है। इसे सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने मिलकर तैयार किया है। इसमें ड्राइवर भी सह-मालिक होंगे। इसके लिए सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ एमओयू भी हो चुका है।
यह सदस्यता आधारित मॉडल है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड चलाएगा। इसके संचालन के लिए एक ऑपरेटिंग काउंसिल बनाई गई है। इसके चेयरमैन अमूल के एमडी जयेन मेहता हैं। इसके अलावा एनसीडीसी के डिप्टी एमडी रोहित गुप्ता को इसका वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसमें देश की कुल 8 अलग-अलग सहकारी समितियों से जुड़े 8 अन्य सदस्य भी शामिल हैं। इस बोर्ड की पहली बैठक भी 16 अक्टूबर को हो चुकी है।
कैसे पर पाएंगे सर्विस का इस्तेमाल?
भारत टैक्सी का इस्तेमाल करना ओला-उबर ऐप की तरह ही आसान होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से 'भारत-टैक्सी' ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसमें आपको हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी भाषाएं उपलब्ध होंगी। यह सर्विस मेंबरशिप प्लान पर बेस्ड होगा, जिसमें ड्राइवरों की हर राइड का पूरा किराया उन्हें मिलेगा। हालांकि उन्हें मेंबरशिप प्लान के तहत दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधारित चार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ एक मामूली चार्ज होगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।