फ्री में Hotstar चाहिए?: Airtel के ₹195 प्लान से पाएं 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और इंटरनेट का मजा
अगर आप भी OTT कंटेंट के शौकीन हैं, तो Airtel का ₹195 प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसके साथ आपको 15GB 4G डेटा और 90 दिन का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। जानें फायदे और कैसे करें एक्टिवेट।
By : स्वाति सूर्यवंशी
Updated On 2025-08-17 14:30:00 IST
Airtel ₹195 plan
अगर आप भी OTT कंटेंट के शौकीन हैं और मोबाइल पर Hotstar देखने का प्लान बना रहे हैं, तो Airtel आपके लिए एक शानदार डील लेकर आया है। अब सिर्फ ₹195 में न सिर्फ 15GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, बल्कि साथ में 90 दिनों तक JioCinema के साथ चलने वाला Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में मिलेगा। जानिए कैसे...
ये प्लान क्या है?
यह ₹195 का Airtel प्रीपेड प्लान एक डेटा वाउचर है, न कि एक रेगुलर सर्विस वेलिडिटी प्लान। यानी, यह प्लान तभी काम करेगा जब आपके नंबर पर कोई एक्टिव सर्विस वेलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान पहले से चालू हो।प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
Airtel के ₹195 डेटा वाउचर में यूजर्स को कुल 15GB 4G डेटा और Disney+ Hotstar Mobile का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस वाउचर की वैलिडिटी भी 90 दिन की है। गौर करने वाली बात यह है कि Hotstar का यह मोबाइल सब्सक्रिप्शन अगर आप अलग से खरीदते हैं, तो इसकी कीमत ₹149 है। ऐसे में Airtel का यह प्लान बेहद किफायती साबित होता है, क्योंकि ₹195 में आपको 15GB डेटा के साथ ₹149 का OTT सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिल रहा है।ध्यान देने वाली बातें:
- यह प्लान केवल 4G नेटवर्क यूजर्स के लिए है, इसमें 5G सपोर्ट नहीं है।
- इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर कोई एक्टिव वैलिडिटी प्लान होना ज़रूरी है।
- यह एक ऐड-ऑन वाउचर है, यानी यह आपके मौजूदा प्लान के ऊपर काम करेगा।