Donald Trump ने लॉन्च किया T1 Mobile Phone: मिलेगा 5G नेटवर्क और USA-बेस्ड सर्विस सपोर्ट, जानिए कीमत

Donald Trump ने अपने बेटों के साथ मिलकर T1 Mobile लॉन्च किया है, जिसकी कीमत $499 (लगभग ₹42,000) है। फोन में 5G नेटवर्क, अमेरिकी ग्राहक सेवा और हेल्थ सर्विस जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

Updated On 2025-06-17 18:35:00 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बेटों के साथ मिलकर T1 Mobile लॉन्च किया है।

Donald Trump Phone: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump और उनके बेटों Donald Trump Jr. तथा Eric Trump ने मिलकर एक नया मोबाइल ब्रांड Trump Mobile लॉन्च किया है। इसका पहला स्मार्टफोन T1 Phone (Model 8002) जल्द बाजार में आएगा, जिसकी कीमत $499.99 (लगभग ₹42,000) रखी गई है।

T1 मोबाइल की खासियतें

Trump Mobile का दावा है कि T1 एक प्रीमियम डिजाइन वाला गोल्ड एडिशन स्मार्टफोन होगा, जो अमेरिका के तीनों प्रमुख नेटवर्क से जुड़े 5G कवरेज के साथ आएगा। इस फोन की डिलीवरी अगस्त से सितंबर 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है। फिलहाल, pre-orders- trumpmobile.com पर खुले हैं।

The 47 Plan: पूरी सर्विस एक पैकेज में

  • Trump Mobile ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान 'The 47 Plan' भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत $47.45 प्रति माह (लगभग ₹4083) है। इस प्लान के तहत कई सुविधाएं मिलेंगी, जो इस प्रकरा होंगी:
  • अनलिमिटेड कॉल्स, टेक्स्ट और डेटा
  • डिवाइस प्रोटेक्शन
  • Drive America के साथ 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस
  • टेलीहेल्थ सेवाएं, जिसमें वर्चुअल मेडिकल कंसल्टेशन, मेंटल हेल्थ सपोर्ट और दवाओं की डिलीवरी शामिल
  • 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉल, खासकर जहाँ अमेरिकी सेना की तैनाती है
  • नो कॉन्ट्रैक्ट और नो क्रेडिट चेक पॉलिसी

ग्राहक 888-TRUMP45 पर कॉल करके सर्विस से जुड़ सकते हैं। 24x7 अमेरिकी कस्टमर सर्विस टीम भी मौजूद रहेगी।

भारत में लॉन्च की संभावना?

फिलहाल T1 फोन केवल अमेरिका में लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन अगर मांग बढ़ी, तो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विस्तार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Tags:    

Similar News