Ambrane का नया PowerMini 10 पावरबैंक लॉन्च: मिलेगा 10,000mAh बैटरी और सुपर-कॉम्पैक्ट स्टाइलिश डिजाइन, कीमत सिर्फ ₹1399

Ambrane ने भारत में अपने नए PowerMini 10 पावरबैंक लॉन्च किया है, जिसमें 10,000mAh की बैटरी बेहद कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन में मिलती है। इसकी कीमत सिर्फ ₹1399 है।

Updated On 2025-06-17 19:12:00 IST

Ambrane PowerMini 10 पावर बैंक सिर्फ 1399 रुपए में लॉन्च हुआ।

Ambrane PowerMini 10 Powerbank Launch: मोबाइल एक्सेसरीज़ और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Ambrane ने अपना नया और बेहद कॉम्पैक्ट पावरबैंक PowerMini 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Made-in-India पावरबैंक महज लिपस्टिक जितना छोटा है लेकिन इसमें 10,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

PowerMini 10 की क्या है खासियतें?
यह पावरबैंक कॉम्पैक्ट और अल्ट्रा-पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है, जो पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें एक इनबिल्ट केबल भी दिया गया है, जो कैरी हुक की तरह भी काम करता है। कंपनी ने इसे 4 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Gen Z और Millennials के लिए बेस्ट

PowerMini 10 को खासतौर पर Millennials और Gen Z को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो स्टाइलिश और फंक्शनल गैजेट्स पसंद करते हैं। यह डिवाइस हैंगेबल डिजाइन के साथ आता है, जिससे आप बिना किसी झंझट के इसे बैग से टांग सकते हैं या पॉकेट में रख सकते हैं।

Ambrane PowerMini 10: कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस पावरबैंक की कीमत महज ₹1399 रखी है। साथ ही इसके साथ 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। जहां तक उपलब्धता की बात है तो ग्राहक इस पावरफुल पावरबैंक को Ambrane की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Tags:    

Similar News