भारत में लॉन्च हुई कावासाकी Eliminator 500, देखें फीचर्स और कीमत
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Eliminator 500 क्रूजर मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बार इसकी कीमत 14,000 रुपए बढ़ाई गई है, जिससे अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपए हो गई है
कावासाकी Eliminator 500 का डिजाइन ऐसा है कि पहली नजर में ही दिल जीत ले इसमें क्लासिक और मॉडर्न एलिमेंट्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है
इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, एक वाइड हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीटें इसमें लगाया गया है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये सिर्फ एक ही कलर में आती है जो मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक है
बात करें इसके पावरट्रेन की तो कावासाकी Eliminator 500 में 451cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है
Eliminator 500 का इंजन ना सिर्फ सिटी राइड में शानदार परफॉर्मेंस देता है बल्कि लॉन्ग राइड्स के लिए भी बेहतरीन माइलेज और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है
फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन, फ्रंट व्हील 18-इंच और रियर व्हील 16-इंच जैसे फीचर्स शामिल है
भारत में लॉन्च हुई कावासाकी Eliminator 500, देखें फीचर्स और कीमत