Mercedes Price Hike: अगले साल से हर 3 महीने में कारों की कीमतें में होगा इजाफा, जानिए इसकी वजह
मर्सिडीज-बेंज इंडिया अगले 2026 कैलेंडर ईयर में हर तिमाही में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी का भारतीय बाजार के लिए ये पहला ऐसा कदम होगा।
हर 3 महीने में कीमतें बढ़ाएगी कंपनी
Mercedes Benz India plans price hike: मर्सिडीज-बेंज इंडिया अगले 2026 कैलेंडर ईयर में हर तिमाही में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर ने मंगलवार इसे लेकर अपडेट दिया है। दरअसल, कंपनी के इस फैसले की वजह यूरो के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के बुरे असर को कम किए जाने को लेकर है। कंपनी पहले ही 1 जनवरी, 2026 से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है। कंपनी का भारतीय बाजार के लिए ये पहला ऐसा कदम होगा।
कीमतें बढ़ाने की बड़ी वजह
- कंपनी ने कहा था कि कीमतों में यह बदलाव लगातार चल रही फॉरेक्स चुनौतियों को दिखाता है, क्योंकि 2025 में यूरो-रुपए की एक्सचेंज रेट लगातार 100 रुपए के निशान से ऊपर बनी हुई है, जो ऐतिहासिक औसत से काफी ज्यादा है।
- FICCI मर्सिडीज-बेंज भारत इनोवेशन बिजनेस आइडिया चैलेंज प्रोग्राम के लॉन्च के मौके पर अय्यर ने कहा, "हम अगले साल हर तिमाही में कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं और यह यूरो के मुकाबले रुपए के कमजोर होने की वजह से है।"
रुपए का कमजोर होना बड़ा कारण
कारों की कीमतों में इजाफा को लेकर अय्यर ने कहा कि करीब 18 महीने पहले एक्सचेंज वैल्यू एक यूरो के लिए 89 रुपए थी और अब यह लगभग 104-105 रुपए है। यह 15-18% से ज्यादा की गिरावट है।" हालांकि, कंपनी पहले ही जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है। अय्यर ने बताया कि भारी गिरावट को एडजस्ट करने के लिए बाद में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
कंपनी धीरे-धीरे कर रही इजाफा
- कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अय्यर ने ये भी कहा कि रुपए की गिरावट के असर और कीमतों में बढ़ोतरी के बीच 10-15% से ज्यादा का अंतर है।
- अय्यर ने बताया कि हम गाड़ियों की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर रहे हैं, एक साथ कीमतों में इजाफा करने पर डिमांड पर भी असर पड़ सकता है।
- हालांकि कंपनी ने 2026 की हर तिमाही में होने वाली कीमतों में बढ़ोतरी की सही मात्रा तय नहीं की है, लेकिन यह हर बार लगभग 2% हो सकती है।
(मंजू कुमारी)