KTM Recalled: कंपनी की इन 4 मोटरसाइकिल के साइड स्टैंड में आई खराबी, यहां चेक कर लो इन सभी के नाम
KTM ने मोटरसाइकिल के साइड स्टैंड असेंबली में संभावित समस्या के कारण अपनी 390 रेंज के कुछ मॉडलों के लिए ग्लोबल सेफ्टी रिकॉल का एलान किया है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-12-24 16:57:00 IST
मोटरसाइकिल के साइड स्टैंड में आई खराबी
KTM 390 Adventure X, Enduro R Recalled: KTM मोटरसाइकिल ने एक साथ अपने कई मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। दरअसल, कंपनी ने मोटरसाइकिल के साइड स्टैंड असेंबली में संभावित समस्या के कारण अपनी 390 रेंज के कुछ मॉडलों के लिए ग्लोबल सेफ्टी रिकॉल का एलान किया है। यह रिकॉल मुख्य रूप से इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली KTM 390 Adventure X, 390 Adventure R, 390 Enduro R और 390 SMC R मोटरसाइकिलों पर लागू होता है, जिनमें फोर्ज्ड साइड स्टैंड लगा होता है। हालांकि, इस रिकॉल में भारतीय मॉडल शामिल नहीं है।
साइड स्टैंड से खतरा
- कंपनी ने बताया खास राइडिंग कंडीशन में इंजन वाइब्रेशन से साइड-स्टैंड स्प्रिंग खराब हो सकती है, जिससे स्टैंड अनजाने में हिल सकता है और मोटरसाइकिल के चलने में दिक्कत आ सकती है।
- KTM ने कहा है कि प्रभावित मोटरसाइकिलों के ओनर्स से सीधे संपर्क किया जाएगा और उन्हें ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाने के लिए कहा जाएगा। यहां इस समस्या को फ्री में ठीक किया जाएगा।
- इस ठीक करने के काम में साइड-स्टैंड स्प्रिंग को बदलना और आगे किसी भी तरह की दिक्कत को रोकने के लिए एक अतिरिक्त रबर कम्पोनेंट लगाना शामिल है।
राइडिंग से पहले स्टैंड को जांच लें
- KTM मोटरसाइकिल के इस रिकॉल से जुड़े कुछ मामलों में लगातार सही काम करने के लिए साइड-स्टैंड सेंसर के लिए एक रिवाइज्ड रिटेनिंग प्लेट भी लगाई जाएगी।
- अस्थायी सावधानी के तौर पर कंपनी ने राइडर्स को सलाह दी है कि जब तक मोटरसाइकिल की जांच नहीं हो जाती, तब तक राइडिंग से पहले साइड स्टैंड को सुरक्षित कर लें।
- भारतीय ग्राहक इर रिकॉल का हिस्सा नहीं है। इंडिया-स्पेसिफिक 390 मॉडल में एक अलग, फैब्रिकेटेड साइड स्टैंड डिजाइन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे पहले ही अपडेट कर दिया गया था।
(मंजू कुमारी)