फूड ब्लॉगर को खिलाई सेवपुरी, फिर लुंगी में खुजालने लगा दुकानदार; Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी 

फूड ब्लॉगर ने कैमरे के सामने सेवपुरी खाई। उसके बैकग्राउंड में दुकानवाले ने चंद मिनट में ऐसी हरकत कर दी, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रूक रही है। दूसरी तरफ यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 

Updated On 2024-03-07 22:32:00 IST
Food Blogger Funny Video

Social Media Funny Viral Video : भारत में सोशल मीडिया फनी वीडियोज की भरमार पड़ी है। ऐसे वीडियो हमें खूब गुदगुदाते हैं। फिलहाल एक फूड ब्लॉगर का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख हर कोई खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा है। 

क्या है VIDEO में, आप भी देखें 
दरअसल, फूड ब्लॉगर किसी स्ट्रीट पर सेवपुरी खाने आता है। वह एक ठेले वाले की दुकान पर आता है। दुकानदार को सेवपुरी बनाने को कहता है। वह वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करता है। इसी दौरान दुकानदार सेवपुरी बनाकर शख्स को देता है। जिसके बाद वह शख्स खाना शुरू करता है।

इसे भी पढ़ें : Black Parle-G : मार्केट में आया काला पारले-जी, फोटो देख यूजर्स ने दी अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं 

वीडियो में ब्लॉगर कहता है, यहां की सेवपुरी बहुत फेमस है। मैं हमेशा यहां खाता है, बहुत टेस्टी है इसका स्वाद 4 दिनों तक जुबान पर रहता है, लेकिन अगले ही मिनट कैमरा के बैकग्राउंड में दुकानदार अपनी लुंगी में हाथ डालकर खुजली करने लगता है। इस बात का पता फूड ब्लॉगर को नहीं चल पाता है। जबकि वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं।  

एक्स पर भास्कर मिश्रा नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया। कैप्शन में लिखा - भाई ने वीडियो तो बना लिया.. पर पीछे मुड़के नहीं देखा ...अब तमाम सोशल मीडिया वाले इसे ढूंढ रहे हैं...This place is a MUST visit 🤷‍♂️🙆‍♂️🙄😂🤣। वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा - धन्यवाद भाई, आप ही खाओ ये खुजली वाला खाना 🙏🙏😀😀😀। दूसरे यूजर ने लिखा- सही कहा भाई तीन दिन तक मोए-मोए होता रहेगा। तीसरे यूजर ने लिखाा- 😀😀😀 3 Idiots याद दिला दी। 

Similar News