ब्रेकिंग न्यूज: PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में अचानक बदलाव क्यों हुआ? देखें Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में अचानक बदलाव किया गया है। पहले यह दौरा दो दिवसीय तय था, जो कि अब एक दिन का कर दिया गया है। यह बदलाव क्यों किया गया? देखें वीडियो और जानें पूरा अपडेट।
PM Modi Chhatisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा अब दो दिवसीय से घटाकर एक दिवसीय कर दिया गया है। वे अब 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। पहले उनका कार्यक्रम 31 अक्टूबर और 1 नवंबर यानि दो दिन का तय था, लेकिन बिहार चुनाव की व्यस्तता के कारण इसे संशोधित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) पर आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। वे नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे और राज्योत्सव 2025 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हाल ही में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी को इस आयोजन का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
यहां देखें पूरा वीडियो
- निर्माण लागत: ₹300 करोड़ से अधिक
- कुल क्षेत्रफल: 52 एकड़
- विंग्स: सचिवालय, सदन, मुख्यमंत्री व मंत्रियों के कार्यालय
- ऑडिटोरियम क्षमता: 200 विधायक + 500 दर्शक
आधुनिक और ऊर्जा-सक्षम डिजाइन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में ब्रह्मकुमारीज के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 31 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब इसे भी 1 नवंबर के साथ जोड़ा गया है।
राज्य सरकार ने इस मौके पर सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं। नवा रायपुर पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।