बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव पर लगाया दांव, NDA किस पर लगाएगा? चर्चा में बड़ा खुलासा | वीडियो

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। इस बड़े फैसले पर INH और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने राजनीतिक प्रवक्ताओं संग विशेष चर्चा की।

Updated On 2025-10-23 23:39:00 IST

Bihar election 2025: बिहार की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच INH और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को बिहार चुनाव पर विशेष चर्चा की। इस दौरान तीन प्रमुख दलों के प्रवक्ता- सुरेंद्र राजपूत (कांग्रेस), राहुल आनंद (भाजपा) और डा. अरुण कुमार तरुण (राजद) शामिल हुए। चर्चा का विषय था-

'महागठबंधन ने तेजस्वी पर दांव लगाया, NDA किस पर लगाएगा?'

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ''हमारे यहां कभी ‘ना-ना’ नहीं था। तेजस्वी यादव ही हमारे नेता हैं और महागठबंधन में सभी की सहमति से यह फैसला लिया गया है।''

भाजपा प्रवक्ता राहुल आनंद ने पलटवार करते हुए कहा, ''महागठबंधन ने जंगलराज का नया वर्जन जारी कर दिया है। NDA की सरकार बनना तय है और हमारे नेता नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।''

वहीं राजद प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार तरुण ने कहा, ''कांग्रेस ने कभी तेजस्वी यादव को नेता मानने में आपत्ति नहीं जताई। हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है।''

यहां देखें चर्चा का पूरा वीडियो

Full Viewगौरतलब है कि बिहार की सियासत में गुरुवार को बड़ा ऐलान हुआ। महागठबंधन ने औपचारिक रूप से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि एक और उपमुख्यमंत्री किसी अन्य समाज से होगा, ताकि सामाजिक संतुलन कायम रहे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर महागठबंधन को बहुमत मिलता है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे।"

इस घोषणा के बाद अब बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि कांग्रेस और राहुल गांधी अब तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चुप्पी साधे हुए थे।

NDA के भीतर सस्पेंस

दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन कर लिया जाएगा।

इस बयान से स्पष्ट है कि NDA फिलहाल मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा से बच रहा है और इसे चुनाव परिणाम के बाद तक टाल रहा है।

Tags:    

Similar News