IAF Day 2025: ‘रावलपिंडी चिकन’ से ‘बालाकोट तिरामिसू’...एयरफोर्स का वायरल मेन्यू देखकर उड़ जाएंगे पाक के होश
भारतीय वायु सेना दिवस 2025 पर ‘रावलपिंडी चिकन’ और ‘बालाकोट तिरामिसू’ जैसे व्यंजन चर्चा में। किरेन रिजिजू ने भी वायरल मेन्यू शेयर कर तारीफ की।
IAF Day 2025: ‘रावलपिंडी चिकन’ से ‘बालाकोट तिरामिसू’ तक, वायरल हुआ एयरफोर्स का देशभक्ति मेन्यू
(डेस्क रिपोर्ट): भारतीय वायु सेना (IAF) के 93वें स्थापना दिवस पर जहां आसमान में राफेल और सुखोई ने गर्जना की, वहीं रसोई में भी एक अनोखा “हमला” हुआ!
हिंदन एयर बेस पर आयोजित डिनर का मेन्यू इस बार पूरी तरह ‘देशभक्ति फ्लेवर’ से भरा हुआ था, जिसमें हर डिश ने पाकिस्तान को थाली में परोसने जैसा मजा दिया। जरा सोचिए, जब इस मेन्यू पर पाकिस्तान की नजर पड़ेगी तो उसका क्या हाल होगा। यकीनन, ये मेन्यू पाकिस्तान के होश उड़ाने वाला है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाने वाला मेन्यू
मेन्यू का टाइटल था- "भारतीय वायुसेना के 93 वर्ष: अचूक, अभेद्य और सटीक" (93 Years of IAF: Infallible, Impervious and Precise)।
इसमें पाकिस्तानी शहरों और एयरबेस के नाम पर बने व्यंजन शामिल थे, जो सोशल मीडिया पर ‘नेक्स्ट लेवल ट्रोलिंग’ के तौर पर वायरल हो गए।
मुख्य व्यंजन
- रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला: पाकिस्तान के दिल पर निशाना।
- रफीकी रारा मटन: ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट हुए रफीकी एयरबेस की याद।
- भोलारी पनीर मेथी मलाई: पाक एयरबेस भोलारी पर कटाक्ष।
- सुक्कुर शाम सावेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जाकोबाबाद मेवा पुलाव, बहावलपुर नान। सबमें देशभक्ति का स्वाद!
मिठाइयों में भी देशभक्ति का तड़का
बालाकोट तिरामिसू: 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक का सीधा संदर्भ।
मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा और मुरीदके मीठा पान: लश्कर-ए-तैयबा ठिकानों की याद।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “IAF सिर्फ हवा में नहीं, थाली में भी प्रहार करना जानती है!”
आसमान में भी रफीकी और शहबाज
वायु सेना दिवस से एक दिन पहले आगरा के आसमान में दो विमान- C-130J और An-32- कॉल साइन ‘रफीकी’ और ‘शहबाज’ के साथ उड़ते दिखे। लोगों ने मजाक में कहा, “IAF ने हवा और थाली, दोनों में पाकिस्तान को जवाब दिया!”
रिजिजू की पोस्ट ने मचाई धूम
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस 'मसालेदार' मेन्यू को X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर कर तारीफ की और पाकिस्तान पर तंज कसा।
किरेन रिजिजू ने X पर मेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: “#AirForceDay के खास मौके पर भारतीय वायु सेना द्वारा तैयार किया गया दिलचस्प मेन्यू। IAF के डिनर मेन्यू में #OperationSindoor के दौरान बमबारी किए गए पाकिस्तानी एयरबेस के नाम पर व्यंजन शामिल थे।”
क्यों खास है वायु सेना दिवस?
हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाने वाला IAF Day 1932 में भारतीय वायु सेना की स्थापना की याद दिलाता है। इस बार हिंदन में राफेल, अपाचे और सुखोई विमानों ने जबरदस्त एयर शो किया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने कहा- “1947 से 2025 तक, हमने कश्मीर की रक्षा से लेकर बालाकोट तक हर मोर्चे पर जीत दर्ज की है।”
(नोट: यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट्स और रिपोर्ट्स पर आधारित है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता। अभी IAF की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई।)