Xiaomi लाया पीरियड ट्रैकिंग वाली धांसू स्मार्टवॉच: मात्र 1 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज, जानें कीमत
Xiaomi ने नई Smart Band 10 घड़ी को लॉन्च किया है। इसमें नींद से लेकर पीरियड ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। ब्रांड का दावा है कि यह मात्र 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Xiaomi Smart Band 10
Xiaomi ने चीन में अपने Smart Band 10 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi Watch S4 (41mm), Pad 7S Pro, Open Earphones Pro और अपने पहले AI Glasses भी पेश किए हैं। यह घड़ी AMOLED डिस्प्ले, ढेरों हेल्थ फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। जानिए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
Smart Band 10 में 1.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 212 × 520 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके बेज़ल सिर्फ 2.0mm पतले हैं। बैंड की मोटाई 10.95mm है और वजन स्टैंडर्ड वर्जन में 15.95 ग्राम तथा सिरेमिक मॉडल में 23.05 ग्राम है।
फिनिश और स्ट्रैप विकल्प
यह स्मार्ट बैंड ब्लैक, सिल्वर, रोज़ गोल्ड और ग्रीन जैसे मेटल फिनिश में उपलब्ध है, जबकि सिरेमिक वर्जन पर्ल व्हाइट, पर्पल और ग्रे रंगों में आता है। स्ट्रैप विकल्पों में सिल्क-निट, पर्ल-चेन, लेदर, मेटल, वेगन लेदर और मैकरॉन-स्टाइल फ्लोरोरबर शामिल हैं।
फिटनेस और हेल्थ फीचर्स
इसमें 9-एक्सिस मोशन सेंसर, VO₂ मैक्स ट्रैकिंग, ट्रेनिंग लोड, रिकवरी टाइम और रनिंग पेस मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं हैं। 150 से अधिक वर्कआउट मोड और 10 प्रीसेट रनिंग प्रोग्राम दिए गए हैं। यह 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट है और तैराकी के दौरान हार्ट रेट मॉनिटरिंग व AI स्ट्रोक रिकग्निशन (96% एक्यूरेसी) को भी सपोर्ट करता है। स्मार्ट बैंड 24/7 हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और पीरियड ट्रैकिंग करता है। स्लीप ट्रैकिंग में डेली, वीकली और मंथली रिपोर्ट मिलती हैं, साथ ही 21-दिन का सुधार प्लान भी है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी
यह HyperOS 2 पर चलता है और Xiaomi फोन, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइसेज़, ईयरबड्स और EVs से कनेक्ट हो सकता है। फीचर्स में म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा शटर, कॉल अलर्ट (क्विक रिप्लाई), मिनी-गेम्स, कस्टम वाइब्रेशन और नोटिफिकेशन सिंक शामिल हैं। यह Bluetooth 5.4 सपोर्ट करता है और Android 8.0+ और iOS 14.0+ डिवाइसेज़ के साथ काम करता है।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें 233mAh की बैटरी दी गई है, जो मैग्नेटिक चार्जिंग से लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और कई दिनों तक चल सकती है।
कीमत (चीन में):
- मेटल वर्जन: ¥269 (लगभग ₹3,100 / $38)
- NFC वर्जन: ¥319 (लगभग ₹3,700 / $44)
- सिरेमिक वर्जन: ¥379 (लगभग ₹4,525 / $52)
यह फिलहाल चीन में उपलब्ध है और जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होने की उम्मीद है।