Xiaomi लाया नए स्मार्ट Audio Glasses: पूरे 10 घंटे सुनाएगा म्यूजिक , कॉलिंग भी कर सकेंगे

Xiaomi Smart Audio Glasses ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किए गए है। इन चश्मों के जरिए आप बिना ईयरबड्स के गाना सुन सकते हैं और कॉलिंग भी कर सकते हैं।

Updated On 2025-07-06 10:44:00 IST

Xiaomi Smart Audio Glasses

Xiaomi Smart Audio Glasses: Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्ट Audio Glasses को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया है। यह ग्लासेस आम चश्मों के जैसे दिखते है लेकिन इनसे कॉल पर बात की जा सकती हैं। ये खास चश्मा बिना ईयरबड्स के आराम से पहन सकते हैं और एक बार चार्ज करने पर पूरे 10 घंटे तक म्यूजिक सुनने का मज़ा देगा। इनकी कीमत मात्र $86.54 (लगभग ₹7,200)रुपए है, जो इसे महंगे स्मार्ट चश्मों के मुकाबले सस्ता और व्यावहारिक विकल्प बन सकते हैं। इसके हल्के डिजाइन और टच कंट्रोल फीचर्स इसे यूज़ करने में और भी आसान और स्मार्ट बनाते हैं। आइए जानते हैं इसके बाकी खास फीचर्स।

Xiaomi Smart Audio Glasses के फीचर्स
ये स्मार्ट ग्लासेस Bluetooth ईयरबड्स की तरह काम करते हैं, लेकिन कान में डालने वाले टिप्स की जगह ये SLS0820 अल्ट्रासोनिक स्पीकर्स और एक खास डिज़ाइन की गई साउंड कैविटी का इस्तेमाल करते हैं, जो ओपन-ईयर ऑडियो के जरिए साफ़ ट्रेबल और ठीक-ठाक बास प्रदान करते हैं। ड्यूल साउंड लीकेज प्रोटेक्शन और इको-कैंसिलेशन एल्गोरिदम की मदद से ये शोरगुल वाले माहौल में भी कॉल्स को प्राइवेट और आवाज़ को साफ बनाए रखते हैं।

इनका वजन सिर्फ 40 ग्राम है और ये लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक हैं। इनमें लचीले नोज़ पैड्स और एक घुमावदार टेम्पल डिज़ाइन दिया गया है जो बेहतर फिट देता है। डिटैचेबल हिंज सिस्टम की मदद से यूज़र्स फ्रेम्स को बदल भी सकते हैं। साथ ही, ये ग्लासेस IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये धूल और पानी की हल्की छींटों से सुरक्षित रहते हैं।

इनकी बैटरी लाइफ भी काफी आकर्षक है। Xiaomi का दावा है कि ये ग्लासेस 11 दिन का स्टैंडबाय टाइम या 10 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें मैग्नेटिक पोगो पिन दिया गया है, जैसा कि स्मार्टवॉच चार्जर्स में होता है।

टच कंट्रोल्स के ज़रिए यूज़र म्यूजिक प्ले/पॉज़ या कॉल रिसीव कर सकते हैं। इन ग्लासेस में इनबिल्ट सेंसर भी हैं, जो जब आप चश्मा उतारते हैं तो म्यूजिक को ऑटोमेटिक पॉज़ कर देते हैं। हालांकि इनमें Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस की तरह कैमरा या AI फीचर्स नहीं हैं, लेकिन इनकी कम कीमत इन्हें स्मार्ट वेयरेबल्स की दुनिया में एक बेहतरीन एंट्री-लेवल विकल्प बनाती है।

Tags:    

Similar News