Xiaomi Diwali 2025 TV sale: शाओमी की धांसू सेल इस दिन होगी शुरू, 4K और QLED मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट

Xiaomi Diwali 2025 TV sale भारत में 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट के साथ 100% GST बेनिफिट, और एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा भी मिलेगी। जानिए पूरी डिटेल।

Updated On 2025-09-18 14:19:00 IST

Xiaomi Diwali 2025 TV sale

Xiaomi Diwali 2025 TV sale: क्या आप इस दिवाली अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक ब्रांड शाओमी ने अपने फेस्टिव सेल ‘Diwali with Xiaomi Sale 2025’ की घोषणा की है। यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी और इसमें 4K और QLED जैसे प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट, 100% GST बेनिफिट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे कई फायदों का मौका मिलेगा।

Xiaomi Diwali 2025 TV sale: ऑफर्स
इस सेल की सबसे खास बात है कि आपको सिर्फ छूट ही नहीं, बल्कि तीन तरह के फायदे मिलेंगे। इनमें डिस्काउंट, 100% GST बेनिफिट, और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। सेल के दौरान, ग्राहक चुनिंदा टीवी मॉडल्स पर ₹5,000 तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही, शाओमी आपको टीवी के दाम पर 100% तक का GST बेनिफिट भी दे रहा है, जिससे आपकी कुल बचत और बढ़ जाती है।

इतना ही नहीं, शाओमी कुछ टीवी मॉडल्स पर अतिरिक्त वारंटी भी दे रहा है। जैसे - X Pro QLED TV पर, टीवी की कीमत का 10% तक एक्सटेंडेड वारंटी के रूप में फायदा मिलेगा। वहीं, 4K X Series TVs पर, आपको कीमत का 6% तक एक्सटेंडेड वारंटी के रूप में कवर मिल रहा है। यानी इस बार की दिवाली सेल में आपको डबल नहीं, ट्रिपल फायदा मिल रहा है, और वो भी शाओमी जैसे भरोसेमंद ब्रांड से।

प्रमुख टीवी मॉडल्स और फीचर्स

शाओमी ने इस दिवाली अपने स्मार्ट टीवी रेंज पर खास ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें प्रीमियम क्वालिटी और एडवांस फीचर्स से लैस कई मॉडल्स शामिल हैं। इनमें सबसे पहले बात करें Xiaomi X Pro QLED TV की, तो यह टीवी 43”, 55” और 65” इंच के साइज में उपलब्ध है। इसमें आपको 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ Dolby Vision, HDR10+ और शाओमी का Vivid Picture Engine 2 मिलता है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी सुनिश्चित करता है। ऑडियो के लिए 43” मॉडल में 30W और 55” व 65” मॉडल्स में 34W के दमदार बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं, जो DTS:X और Xiaomi Sound सपोर्ट के साथ आते हैं। यह टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर चलता है और PatchWall+ इंटरफेस, Google Assistant और स्मार्ट स्ट्रीमिंग फीचर्स से लैस है।

इसके बाद आता है Xiaomi 4K TV X Series, जो 43”, 50” और 55” इंच में उपलब्ध है। यह सीरीज भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देती है, जिसमें Dolby Vision, HDR10 और Filmmaker Mode जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे एक्शन सीन्स ज्यादा स्मूद और नेचुरल लगते हैं। ऑडियो की बात करें तो 55” मॉडल में 34W और बाकी साइज में 30W के Dolby Audio स्पीकर्स मिलते हैं।

अगर आप किसी कॉम्पैक्ट स्पेस के लिए टीवी तलाश रहे हैं, तो Xiaomi QLED TV A Pro 32 (2025) एक बेहतरीन बजट ऑप्शन है, जिसकी कीमत ₹10,000 से कम रखी गई है। इसमें QLED HD Ready डिस्प्ले, Dolby Audio और DTS:X के साथ-साथ 16.7 मिलियन कलर्स और वाइड व्यूइंग एंगल्स मिलते हैं। इसके अलावा Chromecast, Miracast और स्मार्ट होम कंट्रोल्स जैसे फीचर्स इसे एक कम्प्लीट स्मार्ट टीवी बनाते हैं।

सेल की उपलब्धता

'दिवाली विद शाओमी सेल 2025' 22 सितंबर से शुरू होगी और यह टीवी मॉडल्स Mi.com, Flipkart, Amazon और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। ध्यान रहे कि ये ऑफर्स स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर हैं, इसलिए जल्दी खरीदना फायदेमंद रहेगा।

ये भी पढ़ेः- 

Samsung के 5G फोन पर धमाका ऑफर: लॉन्च प्राइस से ₹19 हजार कम हुई कीमत, अमेजन सेल में मची लूट

CMF Headphone Pro: ओवर-ईयर हेडफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, टीजर में दिखा दमदार लुक

Tags:    

Similar News