100W चार्जिंग, तीन 50MP कैमरा, 16GB रैम वाला दमदार फोन ला रहा Xiaomi, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi 17 Pro जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC चिप के साथ आने वाला पहला फोन होगा। जानिए इसमें क्या खास होगा।

Updated On 2025-09-17 11:49:00 IST

Xiaomi 17 Pro

दिग्गज टेक ब्रांड शाओमी जल्द ही एक नया पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi 17 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस हैंडसेट को इस महीन के अंत तक पेश कर सकती हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस के प्रो वेरिएंट में एक "मैजिक बैक स्क्रीन" दी जाएगी, जो रियर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक सेकेंडरी डिस्प्ले होगी।

हाल ही में डिवाइस को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है, जहां इसके मुख्य फीचर्स से पर्दा उठा गया है। इसके मुताबिक Xiaomi 17 सीरीज के स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले पहले डिवाइस होंगे। साथ ही इनमें दमदार 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और तीन 50MP कैमरा के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Xiaomi 17 Pro स्पेसिफिकेशंस (अपेक्षित)

Xiaomi 17 Pro, मॉडल नंबर 25098PN5AC के साथ अब गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। इसमें एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसमें दो कोर 4.61GHz पर और छह कोर 3.63GHz पर चलते हैं। यह माना जा रहा है कि यह क्वालकॉम का आगामी Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,096 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,382 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Xiaomi 17 Pro में 16GB RAM दी जा सकती है और यह Android 16-आधारित HyperOS 3 पर चलेगा। टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Xiaomi 17 Pro में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.67), 50MP का टेलीफोटो कैमरा (f/3.0) 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा।

Xiaomi ने पहले ही पुष्टि की है कि 17 Pro मॉडल में रियर कैमरा आइलैंड में सेकेंडरी डिस्प्ले होगी। फ्रंट में इसमें 6.3-इंच का 120Hz LTPO डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.1mm की अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स होंगी। इसमें 6,300mAh की बैटरी हो सकती है, जो 100W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, यह IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस में भी सक्षम हो सकता है।

Tags:    

Similar News