Vivo Y400 5G: ₹20,000 से कम में आ रहा धांसू AI फोन, मिलेगा स्लिम डिजाइन और Dual कैमरा

Vivo Y400 5G भारत में अधिकारिक तौर पर 4 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। हैंडसेट की कीमत और अन्य सभी डिटेल्स सामने आ चुकी है। यह 20 हजार से कम में दस्तक देगा।

Updated On 2025-07-30 10:03:00 IST

Vivo Y400 5G: दिग्गज टेक ब्रांड Vivo जल्द ही भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Y400 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को अधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। साथ ही हैंडसेट के मुख्य फीचर्स से भी पर्दा उठा गया है। यह फोन न केवल किफायती दाम में मिलेगा, बल्कि इसमें स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन, ड्यूल रियर कैमरा और शानदार AI फीचर्स जैसी खूबियाँ भी शामिल होंगी। 

अगर आप एक ऐसा 5G फोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में प्रीमियम हो, पर जेब पर भारी न पड़े, तो Vivo Y400 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बता दें, ब्रांड इससे पहले Y400 Pro 5G को पेश किया कर चुका है, और अब Y400 5G अपने स्लिम डिजाइन और स्टाइलिश रंग ऑप्शन के कारण चर्चा में है। 

आइए अब इस स्लिम और हाई-फाई स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।

Vivo Y400 5G: भारत में कब होगा लॉन्च 

Vivo नए Y400 5G फोन को 4 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगा। यह डिवाइस दो खूबसूरत रंगों ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन में आएगा। फोन में फ्लैट डिस्प्ले और साफ-सुथरा डुअल कैमरा लेआउट होगा, जो Y400 Pro 5G जैसा ही लगता है। Y400 Pro को उसके 7.49mm पतले डिज़ाइन के लिए काफी सराहा गया था।

हालांकि आधिकारिक स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह एक बजट-फ्रेंडली 5G फोन होगा जिसकी कीमत ₹20,000 के आस-पास हो सकती है। चलिए तब तक डिवाइस के एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारें में जानने के लिए बाजार में पहले से मौजूद Y400 सीरीज के Pro मॉडल के फीचर्स को जानें।  

Vivo Y400 Pro के फीचर्स 

बाजार में मौजूद Vivo Y400 Pro पहले ही तहलका मचा रहा है। यह डिवाइस बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। Y300 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 50MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप है, जो सभी IP64 स्प्लैश-रेसिस्टेंट डिज़ाइन द्वारा सुरक्षित हैं।

आने वाले, Y400 5G में इनसे बेहतर बैटरी और बेहतर वॉटर रेसिस्टेंस (IP रेटिंग) मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, Vivo के Funtouch OS 15 (Android 15 आधारित) के तहत इसमें कुछ स्मार्ट AI फीचर्स जैसे Circle to Search और AI-ऑब्जेक्ट रिमूवर भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़िए...  

Mobile Phones Offer: रियलमी Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G की कीमतों में भारी कटौती, यहां बंपर ऑफर

पहली सेल में सस्ता हुआ Samsung का Hi-FAI फोन: ₹4,000 की छूट के साथ सिर्फ ₹13,499 में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

iQOO Z10R 5G की पहली सेल शुरू: ₹4,000 की छूट के साथ मिल रहा दमदार AI फोन, मिलेगा 32MP फ्रंट कैमरा

Tags:    

Similar News