Vivo X300 और X300 Pro की कीमत लीक: भारत में इतना महंगा मिलेगा 200MP कैमरा फोन, साथ आएगी फोटोग्राफी किट

Vivo X300 और X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होंगे।लॉन्च से पहलें दोनों फोन की कीमत और मुख्य डिटेल्स सामने आ गई हैं। यह फोन 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी और फोटोग्राफी किट के साथ दस्तक देंगे।

Updated On 2025-11-20 12:11:00 IST

Vivo X300 and X300 Pro India price leaked

वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X300 और X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को डेब्यू करने जा रहे है। लॉन्च से पहले दोनों फोन के फीचर्स से तो पर्दा उठ ही गया था। अब इनकी कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। शानदार 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी और सुपर ब्राइट डिस्प्ले वाले यह फोन प्रीमियम सेगेमेंट में नए बेंचमार्क सेट करेंगे। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Vivo X300 और X300 Pro का इंडिया कीमत (संभावित)

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X पर Vivo X300 और X300 Pro की भारतीय कीमतों को टीज किया है। साथ ही उन्होंने फोन के साथ आने वाली ऑप्शनल फोटोग्राफी किट के प्राइस का भी खुलासा किया है। अगर यह लीक सही है, तो यह सीरीज काफी महंगी होने वाली है।

टिपस्टर के अनुसार, भारत में Vivo X300 की कीमत 12/256GB वेरिएंट के लिए ₹75,999 से शुरू होगी। 12/512GB मॉडल ₹81,999 में आएगा, और 16/512GB वेरिएंट की कीमत ₹85,999 होगी।

वहीं, Vivo X300 Pro भारत में सिर्फ एक ही 16/512GB वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत ₹1,09,999 होगी। प्रो-फ्रेंडली ऐड-ऑन के रूप में पेश की गई फोटोग्राफी किट की कीमत ₹19,999 रखे जाने की उम्मीद है। चीन की तुलना में ये कीमतें काफी ज़्यादा हैं। उदाहरण के लिए, चीन में X300 का 12/256GB वेरिएंट लगभग ₹54,700 से पेश किया गया था और X300 Pro का 16/512GB मॉडल लगभग ₹75,000 में मिलता है।

Vivo X300 / Pro स्पेसिफिकेशन

कीमत के हिसाब से Vivo X300 सीरीज में टॉप-एंड फीचर्स मिलेंगे। यद फोन MediaTek Dimensity 9500 चिप से लैस होंगे। बेस वेरिएंट Vivo X300 एक कॉम्पैक्ट मॉडल है जिसमें 6.31-इंच OLED डिस्प्ले और 50MP का सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ 200MP मेन, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें 6040mAh की बैटरी है।

वहीं, वीवो के टॉप वेरिएंट X300 Pro में बड़ा 6.78-इंच डिस्प्ले है और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ 50MP मेन, 50MP अल्ट्रावाइड और 200MP टेलीफोटो कैमरा है। इसे 6510mAh बैटरी से पावर्ड किया गया है।

Tags:    

Similar News