आ गए 200MP कैमरा वाले धाकड़ फोन: खीचेंगे DSLR जैसे फोटो, इसमें है 16GB रैम, चार्जिंग 90W और दमदार डिस्प्ले

Vivo X300 Pro और Vivo X300 को गुरुवार को ग्लोबली लॉन्च किया गया। इनमें शानदार 200MP कैमरा के साथ 16GB रैम, चार्जिंग 90W और दमदार डिस्प्ले कई फीचर्स दिए गए है।

Updated On 2025-10-31 10:10:00 IST

Vivo X300 and Vivo X300 pro Launched

वीवो की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। इसमें दो फोन Vivo X300 Pro और Vivo X300 शामिल है। दोनों हैंडसेट्स में फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट है। इसके अलावा, Vivo X300 Pro और Vivo X300 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स हैं। फ्रंट पर, दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एक होल-पंच डिस्प्ले कटआउट में स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज़ दिसंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है।

Vivo X300 सीरीज़ की कीमत और उपलब्धता

Vivo X300 Pro की कीमत EUR 1,399 (लगभग ₹1,43,000) रखी गई है, जो 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए है। वहीं, Vivo X300 की कीमत EUR 1,049 (लगभग ₹1,08,000) से शुरू होती है, जो बेस मॉडल (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) के लिए है। उच्चतम विकल्प (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) की कीमत EUR 1,099 (लगभग ₹1,13,000) है।

दोनों Vivo X300 सीरीज़ फोन 3 नवंबर को यूरोप में कंपनी की ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Vivo X300 Pro को Dune Brown और Phantom Black कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जबकि Vivo X300 को Halo Pink और Phantom Black कलर विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X300 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo X300 Pro एक ड्यूल-SIM हैंडसेट है, जो Android 16-आधारित OriginOS 6 के साथ आता है। इसमें 6.78-इंच 1,260×2,800 पिक्सल का फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 452ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह स्क्रीन P3 कलर गामट और HDR को सपोर्ट करती है और इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.85 प्रतिशत है।

Vivo X300 Pro में फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट है, जो 4.21GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है। इस SoC को Mali G1-Ultra GPU, 16GB तक LPDDR5X Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें V3+ इमेजिंग चिप भी शामिल है।

कैमरा विभाग में Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.57) का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200-मेगापिक्सल (f/2.67) का पेरिस्कोप कैमरा है, जो 100x डिजिटल जूम तक की क्षमता प्रदान करता है। फ्रंट पर 50-मेगापिक्सल (f/2.0) का सेल्फी कैमरा है, जो होल-पंच कटआउट में स्थित है। रियर कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

इसमें एक 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लेजर ऑटोफोकस सेंसर, हॉल इफेक्ट सेंसर, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर भी हैं। Vivo X300 Pro Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है।

इसमें 5,440mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo X300 Pro में ड्यूल स्पीकर सेटअप, x-axis लीनियर मोटर, एक्शन बटन और सिग्नल एम्पलीफायर चिप भी है। यह IP68 रेटेड है, यानी धूल और पानी से बचाव है। इस फोन का आकार 161.98×75.48×7.99mm और वजन 226g है।

Vivo X300 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo X300 में वही MediaTek Dimensity 9500 चिप, OS, कनेक्टिविटी विकल्प और सुरक्षा फीचर्स हैं, जो Pro वेरिएंट में हैं। हालांकि, इसमें 6.31-इंच 1,216×2,640 पिक्सल का फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जबकि बाकी डिस्प्ले फीचर्स वही हैं। इसमें 5,360mAh की बैटरी है, जो Vivo X300 Pro के मुकाबले थोड़ा कम है।

Vivo X300 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है। दोनों मॉडल्स में एक ही 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। छोटा होने के कारण, Vivo X300 का आकार 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190g है।

Tags:    

Similar News