कल भारत आ रहे Vivo X Fold 5 और X200 FE: ₹1.49 हो सकती है कीमत, जानें फीचर्स
Vivo X Fold 5 और X200 FE भारत में कल यानी 14 जुलाई को लॉन्च होने जा रहे हैं। X Fold 5 फोन की शुरुआती कीमत करीब 1 लाख 49 रुपए हो सकती है।
Vivo X Fold 5, X200 FE launch in India tomorrow
Vivo अपने मोस्टअवेटेड प्रीमियम स्मार्टफोन्स X Fold 5 और X200 FE को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इन हैंडसेट को कल यानी 14 जुलाई दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगी। वीवो का यह डुअल लॉन्च फोल्डेबल और कॉम्पैक्ट प्रीमियम सेगमेंट में उसकी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
X Fold 5 की कीमत करीब ₹1.49 लाख, जबकि X200 FE की शुरुआती कीमत ₹54,999 होने की संभावना है। ये दोनों डिवाइस Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी खासियतें, जो इन्हें बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाती हैं।
Vivo X Fold 5 के फीचर्स
Vivo X Fold5 एक फ्लैगशिप-ग्रेड पैकेज लेकर आया है। इसमें दो AMOLED डिस्प्ले, एक 6.53-इंच कवर स्क्रीन और 8.03-इंच इनर पैनल शामिल हैं, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं, और TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।
डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
दमदार कैमरा और कीमत
फोटोग्राफी के लिए Vivo X Fold 5 में Zeiss द्वारा ट्यून किया गया तीन कैमरे वाला सेटअप है, जिनमें से हर एक 50MP का है। इसमें Sony IMX921 मुख्य कैमरा, Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दो 20MP के फ्रंट कैमरे भी हैं।
फोन का वजन सिर्फ 217 ग्राम है और यह फोल्ड होने पर 9.2 मिमी मोटा और खुलने पर 4.3 मिमी पतला होता है, जिससे यह सबसे हल्का और पतला फोल्डेबल फोन बन जाता है।अटकलों के मुताबिक, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत लगभग ₹1,49,999 हो सकती है।
Vivo X200 FE के फीचर्स
वीवो Vivo X200 FE को एक प्रीमियम लेकिन कॉम्पैक्ट विकल्प के रूप में पेश करेगा। यह MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर रन करेगा, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह लगभग 8 मिमी पतला है और इसमें 6,500mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Vivo X200 FE में Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें दो 50MP सेंसर (प्राइमरी और टेलीफ़ोटो) और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं। यह डिवाइस पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है और Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें Google के Gemini AI Assistant सहित कई AI टूल्स का भी सपोर्ट है।
X200 FE की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए लगभग ₹54,999 और 16GB + 512GB मॉडल के लिए ₹59,999 हो सकती है। Vivo इन दोनों डिवाइसों के जरिए हाई-एंड फोल्डेबल और प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने वाला है। X Fold 5 में टॉप क्लास हार्डवेयर और बेहतरीन डिज़ाइन मिलेगा, जबकि X200 FE में बेहतर फीचर्स को एक किफायती और कॉम्पैक्ट पैक में पेश किया गया है।