4 दिन का इंतजार!: 3X जूमिंग कैमरा के साथ Vivo T4 Pro मचाएगा धमाल, कंपनी ने फीचर्स किए टीज

Vivo T4 Pro 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन के सभी फीचर्स लीक हो गए है। इसमें शानदार 50Mp कैमरा होगा, जो 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस है।

Updated On 2025-08-22 16:48:00 IST

Vivo T4 Pro भारत में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी इस अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। हाल के दिनों में कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर्स को टीज किया है, जिसमें इसकी बैटरी और चिपसेट शामिल हैं। अब हमें इसके कैमरा सिस्टम की भी जानकारी मिल गई है। एक टीजर के अनुसार, Vivo T4 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें Sony सेंसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही 3X पेरिस्कोप ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा।

Vivo T4 Pro के कैमरा फीचर्स टीज़ किए गए

Flipkart ने Vivo T4 Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लॉन्च की है, जिसमें इस फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स बताए गए हैं। यह कन्फर्म हो गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony सेंसर और 50-मेगापिक्सल का Sony 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।

तीसरा सेंसर कौन सा होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन यह वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल से बाहर की ओर लगा हुआ दिखाई देता है। Vivo का कहना है कि T4 Pro अपने सेगमेंट में 3X पेरिस्कोप ज़ूम ऑफर करने वाला पहला फोन होगा। इसके अलावा, यह 10X टेलीफोटो स्टेज पोर्ट्रेट फीचर को भी सपोर्ट करेगा, जो हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V60 में भी देखा गया था। फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

Vivo T4 Pro के स्पेसिफिकेशन 

कंपनी पहले ही Vivo T4 Pro के कई स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर चुकी है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी मोटाई 7.53mm होगी। इसे Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से पावर किया जाएगा। टीज़र इमेज से यह भी पता चलता है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का भी सपोर्ट होगा।

फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ इसमें एक रिंग जैसी Aura Light फीचर भी दिखाई दे रही है, जो पहले Vivo के अन्य मॉडल्स में भी देखी गई है। Vivo ने टीज़ किया है कि T4 Pro की कीमत भारत में ₹25,000 से ₹30,000 के बीच होगी और इसे Flipkart के ज़रिए खरीदा जा सकेगा। Vivo T4 Pro की भारत में लॉन्च तारीख नज़दीक आने के साथ और जानकारियाँ सामने आने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News